
[ad_1]
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने बीते दिनों ही अपनी बिकिनी पोस्ट शेयर की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस का कर्वी फिगर और बिकिनी लुक को देख उनके चाहने वाले उन पर फिदा हो गए थे. मगर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को उनकी तस्वीरें कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी साड़ी में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें साड़ी में देखा जा सकता है. वो इसमें पोज दे रही हैं और उसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में उन पर निशाना साधा कि ‘असली खूबसूरती तो साड़ी में है. काम से नाम कमाओ’. इस पर अब पूनम ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
पूनम दुबे ने रानी चटर्जी के यूं निशाना साधने को लेकर News18 Hindi से बात की और कहा, ‘मैं इस मामले पर बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती हूं. मैं उनको टीआरपी नहीं देना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती हूं कि वो मेरी चीजों को भुनाकर सुर्खियां बटोरें. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि पहले वो अपने आपको देख लें फिर मेरे लिए उंगली उठाएं.’ इसके साथ उन्होंने आगे कहा, ‘वो लोग टिप्पणी ना करें, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर से नहीं मारते हैं. क्योंकि वो जो वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में कर चुकी हैं. वो जो बिकिनी बोल्ड में कर चुकी हैं. उससे कई गुना ज्यादा क्लास है मेरा. वो ना ही मेरी सफाई के लायक हैं और ना ही आर्ग्यूमेंट के लायक हैं’.
अच्छे फिगर पर बिकिनी अच्छी लगती है- पूनम दुबे
इसके साथ ही पूनम ने अपने बिकिनी शूट को लेकर कहा, ‘मैं कोई पहली भोजपुरी एक्ट्रेस नहीं हूं, जिसने बिकिनी पहना है. मुझसे पहले पाखी हेगड़े, मोनालिसा ने पहना है क्योंकि उनका फिगर बहुत बढ़िया हैं और वैसे ही मेरा फिगर है. अच्छे फिगर पर बिकिनी अच्छी लगती है और मैं किसी एक इंसान को टारगेट नहीं करना चाहती हूं. बहुत ऐसी हीरोइनें जो बहुत ही वल्गैरिटी को पेश करती हैं. उन पर लोग ढेरों कमेंट्स करते हैं और ट्रोल करते हैं. अगर मेरे फोटोशूट को देखकर कोई कुछ बोल रहा है तो अच्छी बात है इसका मतलब है कि मुझे लोग नोटिस करते हैं. मैंने तो रानी चटर्जी के ‘मस्तराम’ और बिकिनी शूट को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है. मैं उन्हें किसी भी तरीके से एंटरटेन नहीं करना चाहती हूं बस’.
वायरल हो चुका रानी चटर्जी का भी बिकिनी फोटोशूट
आपको बता दें कि पूनम पर निशाना साधने वाली रानी चटर्जी का पिछले साल बिकिनी फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर की बिकिनी और श्रग में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी देखा गया था. इसमें उन्होंने अपनी बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया था, जो कि काफी चर्चा में रहा था. ऐसे कई मौके रहे थे जब रानी अपनी बोल्डनेस को लेकर लाइमलाइट में रही थीं. बहरहाल, अगर रानी इस मामले को लेकर कुछ बोलना चाहती हैं तो हम उनकी बात को भी रखेंगे. अभी हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो मगर उनकी फोन किसी कारणवस कनेक्ट नहीं हो पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, पूनम दुबे, रानी चटर्जी
प्रथम प्रकाशित : 21 नवंबर, 2022, शाम 7:15 बजे IST
[ad_2]
Source link