[ad_1]
Bhojpuri: हाल ही में एक युवक बंदुक पकड़कर भोजपुरी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. जिसके बाद बवाल हो गया.
|Bhojpuri News: भोजपुरी गाने और फिल्में देखने के लिए लोग दीवाने हो जाते हैं. कोई भी गाना रिलीज होता है फैंस उसपर रील्स जरूर बनाते हैं. वहीं हाल ही में एक बिहार से मामला सामने आ रहा है. बिहार में हाथों में पिस्टल लेकर वीडियो बनाने का लोगों को काफी क्रेज होता है. युवकों का लगातार इस तरह हथियार प्रेम सामने आ रहा है. वहीं हाल ही में सीवान में एक युवक का अवैध हथियार के साथ भोजपुरी गीत पर रील्स बनाने का वीडियो वायरल हो रहा. शुक्रवार से ये वीडियो वायरल होने के बाद युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित साहपुर का बताया जा रहा. यह भी पढ़ें: HBD Jimmy Shergill: जिम्मी शेरगिल इस शख्स की वजह से बने थे एक्टर, पिता ने नहीं की थी उनसे एक साल तक बात
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी गीत नहीं ऐसा बना कवनो जेल होई गाने में युवक हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. पहले गाने के साथ स्लो मोशन में युवक आगे बढ़ता है फिर दाहिने हाथ में देसी पिस्टल लिए हवा में लहराता है. हवा में लहराते हुए, वह अपना दूसरा हाथ अपनी बाईं जेब में रखता है और थोड़ा आगे बढ़ता है। फिर वह जेब से दूसरा हथियार धीरे-धीरे आगे बढ़ाता है। इसके बाद वह गर्व से दोनों हाथ ऊपर उठाते हैं और भोजपुरी गाने की धुन पर अपने हथियार को हवा में लहराते हैं। यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान ने करवाया पति संग बेहद इंटिमेट फोटोशूट, भड़के यूजर्स ने कहा- ‘बहुत गर्मी चढ़ी है’
युवाओं में तमंचा क्रेज!सीवान का वीडियो है..देख सकते हैं कैसे एक युवक हाथ में हथियार लहराते हुए वीडियो बना रहा..भोजपुरी गाना भी बज रहा..रील्स बनाने का तमंचा ट्रेंड अक्सर वायरल होता है.मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित शाहपुर का है..वीडियो-सचिन..Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/Ftu4D4mcYO
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) दिसम्बर 3, 2022
गिरफ्तार किया जाएगा युवक
युवक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाकर शेयर किया गया था. इसके बाद उनके कुछ फॉलोअर्स ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया. फिर सभी ने व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप पर तेजी से वायरल कर दिया. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो के मामले में महाराजगंज थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मुझे ऐसा कोई मामला संज्ञान में पहले नहीं आया था. वीडियो देखने के बाद ज्ञात हुआ है. वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए छापेमारी की जाएगी. आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और करवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma Birthday: शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी कोंकणा सेन, रणवीर शोरी से हुआ था तलाक
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link