[ad_1]
भोजपुरी के फेमस विलेन अयाज खान (Ayaz khan) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत भी विलेन की भूमिका अदा करके की थी. उनकी पहली फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ थी, जिसका नाम ‘धरती कहे पुकार के’ (Dharati Kahe Pukar ke) था. इसमें उन्हें लंबी मूंछों के साथ विलेन की भूमिका में देखा गया था और इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. ऐसे में गाजीपुर से लेकर मुंबई तक के सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने दिलचस्प (Ayaz khan life Story) किस्सा शेयर किया. वो किस्सा भी इसी फिल्म से जुड़ा था, जब उन्हें इसमें काम मिला तो वो बिना टिकट ही ट्रेन का सफर करके आए थे. आइए डिटेल में बताते हैं आपको पूरी कहानी…
अयाज खान ने कहा, ‘मेरे परिवार वाले नहीं चाहते थे कि मैं एक एक्टर बनूं. वो चाहते थे कि मैं एक सरकारी अफसर बनूं. हमारे घर में काफी पाबंदी थी. हम लोग दिनभर टीवी नहीं देख सकते थे या फिर बाहर घूम नहीं सकते थे. हमें हर चीज टाइम से करना पड़ता था. इस वजह से हमारे घर का माहौल स्ट्रीक था. पढ़ाई पर जोर दिया जाता था. ऐसे माहौल से निकलकर एक्टर बनना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन संयोग कुछ और ही था. जब मैं बनारस में पढ़ रहा था तो ‘धरती कहे पुकार के’ का ऐड देखा कि यहां पर ऑडिशन चल रहा है और फिर मैंने इसका ऑडिशन भी दिया. पहले कभी प्रेक्टिस किया नहीं था तो वहीं पर बार-बार बाथरुम में जाकर शीशे में देखकर प्रैक्टिस करते आता था और ऑडिशन के वक्त जो मन में आया वो कर दिया और वहां से चला गया.’
अयाज आगे बताते हैं, ‘ऑडिशन देने के बाद मैंने सोचा कि ऑफिस जाकर पता करना चाहिए. मगर मैं तैयार हो पाता उससे पहले ही कॉल आ गया तो उन्होंने फोन पर बताया कि दो महीने बाद हम बनारस शूटिंग के लिए आएंगे वहीं मिलना. आपका सेलेक्शन हो गया है और उन्होंने मुछे रख लो. बाद में मुझे पता चला की ‘धरती कहे पुकार के’ शूटिंग शुरू हो गई है और मुझे लगा कि बुला क्यों नहीं रहे हैं. उस वक्त मैं पार्ट टाइम जॉब करता था. मार्केटिंग का काम किया करता था. मुझे लगा था कि वो लोग बुलाएंगे नहीं अब अपना काम संभालो और मैं दिल्ली चला गया. वहां गया तो फिल्म के मेकर का फोन आया तो उन्होंने कहा कि जल्दी पहुंचो बनारस शूटिंग शुरू हो गई है. मैं शॉक्ड अब क्या करूं. मैंने सब सामान मार्केटिंग का खरीदा और जल्दी वापस हो गया और टिकट भी नहीं लिया क्योंकि चांस ही नहीं बन पा रहा था. मैं जैसे-तैसे घर पहुंचा सामान फेंका और शूटिंग के लिए निकल गया. इस तरह से मुझे मेरी पहली फिल्म मिली और मैं आगे बढ़ता चला गया’.
करीब 200 फिल्मों में ‘मार खा’ चुके हैं अयाज खान!
अयाज खान ने फिल्मों में काम को लेकर कहा, ‘सबकी दुआओं की वजह से मैं अब तक करीब 200 फिल्मों में बतौर विलेन काम कर चुका हूं. इसमें कुछ 15-20 फिल्मों होंगी, जिसमें मैंने पॉजिटिव रोल भी किए हैं और कुछ 4-5 फिल्में होंगे, जिसमें मैंने बतौर लीड एक्टर काम किया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actors
प्रथम प्रकाशित : 24 जून 2022, 07:18 AM IST
[ad_2]
Source link