[ad_1]
Anupamaa witten updates: अनुपमा’ (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, डिंपल को अपने साथ शाह हाउस लेकर जाती है. वहां पाखी उसके सामने आ जाती है और मोहल्ले वालों के सामने कहती है कि मेरी मां को दूसरी बेटियों की चिंता है, लेकिन अपनी नहीं. वहीं जब अनुपमा उसका हाल-चाल पूछने उसके घर जाती है तो वहां वो अपनी ही मां को आंटी कहकर पुकारती है,
|अनुपमा बुद्धि अद्यतन: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘बेमिसाल (Anupamaa) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों इस शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. यहीं वजह हैं कि ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में अनुपमा और डिंपल गुंडों की पहचान के लिए पुलिस थाने जाते हैं. वहां डिंपल आरोपी को थप्पड़ और लात मारती है. इसके साथ ही अनुपमा डिंपल को अपनी डांस अकेडमी में नौकरी तक दे देती है.
‘अनुपमा‘ के आने वाले एपिसोड में
वहीं शो ‘अनुपमा’ (अनुपमा) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, डिंपल को अपने साथ शाह हाउस लेकर जाती है. वहां पाखी उसके सामने आ जाती है और मोहल्ले वालों के सामने कहती है कि मेरी मां को दूसरी बेटियों की चिंता है, लेकिन अपनी नहीं. वहीं जब अनुपमा उसका हाल-चाल पूछने उसके घर जाती है तो वहां वो अपनी ही मां को आंटी कहकर पुकारती है, साथ ही कहती है, ‘आज तक आपने मां वाला कोई भी काम किया है.’ यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने शाहरुख खान से किया खूद को कंपेयर, बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर कहा- मैं हमेशा चलूंगा!
गुंडों को मिलेगी जमानत
दूसरी तरफ गुंडों को अग्रिम जमानत मिल जाती है. ये बात पुलिस ऑफिसर अनुज को बताते हैं, जिससे वह परेशान हो जाता है और डिंपल और अनुपमा को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है. अनुपमा (Anupamaa) और डिंपल डांस अकेडमी की तरफ जा रहे होते हैं. लेकिन तभी रास्ते में वो गुंडे वापस आ जाते हैं और डिंपल व अनुपमा को परेशान करना शुरू कर देते हैं. डिंपल का आरोपी उनके सामने डांस करता है. दूसरी ओर वहां खड़े लोग तमाशा देखने में लगे होते हैं और उनकी जरा भी मदद नहीं करते. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की बेटी पर भद्दे कमेंट्स करने वालों पर भड़की एक्ट्रेस यामिनी सिंह, कह दी बड़ी बात
डिंपल का सहारा लेकर शाह हाउस में घुसेगी पाखी
अनुपमा (Anupamaa), डिंपल को अपने साथ शाह हाउस ले आती है और बापूजी उसे अंदर ले जाने के लिए कहते हैं. ये सब देखकर पाखी कहती है, ‘डिंपल के लिए दोनों घर के दरवाजे खुले हैं और मेरे लिए एक के भी नहीं.’ वह वनराज से कहती है, ‘मैं उन लोगों का आसान टार्गेट हूं और मम्मी से बदला लेने के लिए वे मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: Fardeen Khan: 13 सालों से गायब थे फरदीन खान, लुक बदलकर इस फिल्म से करेंगे कमबैक
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link