[ad_1]
‘अनुपमा’ (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगें कि अनुपमा और अनुज डिंपल और निमृत को अपने साथ कार में लेकर आ जाते हैं और उनके साथ एक ढाबे पर रुकते हैं. चारों ढाबे पर खाना खा ही रहे होते हैं कि कुछ लफंडर वहां आ जाते हैं. वे डिंपल की तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, साथ ही जोर-जोर से गाने भी चलाते हैं. उनकी ये हरकतें देखकर अनुज
|स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगतार सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों इस शो में ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. यहीं वहज हैं कि शो की टीआरपी दिन पर दिन बड़ती ही जा रही है. ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और अनुज छोटी को कैंप में छोड़ने के बाद खुद भी सैर पर निकल जाते हैं. लेकिन रास्ते में उन्हें एक कपल मिलता है, जिनकी वे दोनों मदद करते हैं.
‘अनुपमा‘ (अनुपमा) के आने वाले एपिसोड में
वहीं शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगें कि अनुपमा और अनुज डिंपल और निमृत को अपने साथ कार में लेकर आ जाते हैं और उनके साथ एक ढाबे पर रुकते हैं. चारों ढाबे पर खाना खा ही रहे होते हैं कि कुछ लफंडर वहां आ जाते हैं. वे डिंपल की तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, साथ ही जोर-जोर से गाने भी चलाते हैं. उनकी ये हरकतें देखकर अनुज का पारा चढ़ जाता है और वह उनपर चिल्लाने लगता है, लेकिन वे गुंडे अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आते. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: दिनेशलाल यादव और श्रुति राव ‘गरम मसाला’ गाने में इश्क फरमाते आए नजर, व्यूज पहुंचे हजारों पार!
अनुपमा और अनुज की जायेगी याद्दाश्त
इसके बाद जब डिंपल और अनुपमा बाथरूम से आ रहे होते हैं कि वहां उन्हें गुंडे मिल जाते हैं. वह डिंपल के साथ बदतमीजी करता है, जिसपर डिंपल उसे जानवर कह देती है. ऐसेमें वह शख्स अपना आपा खो देता है और डिंपल के साथ-साथ उसके पति निमृत को भी मारने लगता है. हालांकि अनुज और वहां आकर दोनों की मदद करते हैं, लेकिन गुंडे उन दोनों के सिर पर वार करते हैं और डिंपल को अपने साथ घसीटकर ले जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद अनुपमा और अनुज की याद्दाश्त जा सकती है, जिससे दोनों की जिंदगी में भी काफी ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे. यह भी पढ़ें: Monalisa: अपने पति के साथ कुछ इस अंदाज में मोनालिसा ने बनाया अपना 40वां बर्थडे, रोमांटिक मूड में नजर आए दोनों!
अधिक को नोकर बनायेगी पाखी
दूसरी तरह उनकी अनुपमा की बिगड़ैल बेटी अधिक के साथ नंदिनी के घर में शिफ्ट हो जाती है. समर और पारितोष वहां उनकी मदद के लिए जाते हैं और देखते हैं कि सारा काम अधिक अकेले कर रहा है और पाखी केवल ड्रामे कर रही है. इस बात पर समर और तोषू उसे ताना भी मारते हैं. वहीं पाखी मन ही मन बड़बड़ाती है कि मैंने शादी काम करने के लिए नहीं ऐश करने के लिए की है. मैं पापा की प्रिंसेस हूं और प्रिंसेस काम नहीं करतीं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Song: पवन सिंह के गाने ‘नजरिया ना लागे’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, व्यूज हुए 130 मिलियन के पार
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link