Home भोजपुरी Angad kumar Ojha की तेलुगू और भोजपुरी में बनी फिल्म ‘करिया’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखिए रोमांटिक पोस्टर

Angad kumar Ojha की तेलुगू और भोजपुरी में बनी फिल्म ‘करिया’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखिए रोमांटिक पोस्टर

0
Angad kumar Ojha की तेलुगू और भोजपुरी में बनी फिल्म ‘करिया’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखिए रोमांटिक पोस्टर

[ad_1]

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अंगद कुमार ओझा (Angad Kumar Ojha) जल्द ही एक साथ दो भाषाओं की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके चैलेंजिंग एक्टिंग से सजी फिल्म ‘करिया’ का फर्स्ट लुक (Bhojpuri Film kariya First look) लॉन्च किया गया है, जिसके पोस्टर में अंगद कुमार ओझा एक्ट्रेस जोया खान (Zoya Khan) के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड रेत के मैदान और नीला आसमान से घिरा हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा है.

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘करिया’ (Kariya) की कहानी आज के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित है, जिसे अभी रिवील नही किया जा रहा है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक अलग तेवर में अंगद कुमार ओझा दिखाई देंगे. वो इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. वो भोजपुरी फिल्मों के इकलौते ऐसे निर्माता हैं, जिन्होंने दो भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया है. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है.

अंगद कुमार ओझा भोजपुरी फिल्म करिया फर्स्ट लुक आउट

उल्लेखनीय यह है कि फिल्म में अंगद ओझा का हैरतअंगेज अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ सकता है. फिल्म में अंगद ओझा डबल शेड्स में दिखाई देगें. उनका साउथ स्टाइल एक बार फिर से दर्शकों के बीच छाप छोड़ सकता है. फिल्म ‘करिया’ के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं. डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, ऐक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, एडिटर गोविन्द दूबे, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क आई फोकस स्टूडियो में किया गया है. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. मुख्य भूमिका में अंगद ओझा के साथ जोया खान, मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा हैं.

यह भी पढ़ें- लाइव वीडियो में अचानक क्यों भड़क गए Pawan Singh? कहा- ‘ज्यादे सनक गइनी ता बहुत मार मारेब…’

गौरतलब है कि अपनी पहली रिलीज फिल्म ‘वायरस’ से फिल्मी पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक व अभिनेता अंगद कुमार ओझा अपनी नई फिल्म ‘करिया’ को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीजिंग की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं. फिल्म के बारे में बात करने पर अंगद कुमार ओझा ने बताया कि ‘इसकी कहानी पूरी तरह से फ्रेस और सम्पूर्ण पारिवारिक है. जिसमें ऐक्शन भी है, इमोशन भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी का तड़का भी लगा है. उम्मीद है कि फिल्म ‘करिया’ को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.’

यह भी पढ़ें- दिल को छू जाने वाला है Manoj Tiwari का भोजपुरी सॉन्ग ‘Dildaar’, बनारस की गलियों में दिखी विशाल की मोहब्बत

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, भोजपुरी अभिनेत्रियाँ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here