Home भोजपुरी Amrapali ने निरहुआ को प्यार भरे अंदाज में किया बर्थडे विश, कहा- ‘मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत 8 साल हो…’

Amrapali ने निरहुआ को प्यार भरे अंदाज में किया बर्थडे विश, कहा- ‘मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत 8 साल हो…’

0
Amrapali ने निरहुआ को प्यार भरे अंदाज में किया बर्थडे विश, कहा- ‘मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत 8 साल हो…’

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को रील से लेकर रियल तक साथ में अक्सर देखा जाता है. फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री को खूब भाती है. वो दोनों अक्सर रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऐसे में निरहुआ के जन्मदिन (Nirahua Birthday) पर एक्ट्रेस ने एक स्पेशल पोस्ट लिखी है, जो कि बर्थडे विश वाली कम बल्कि प्यार का इजहार कर देने वाली ज्यादा लग रही है. एक्टर के बर्थडे के मौके पर देखिए आम्रपाली ने उनके लिए क्या पोस्ट लिखा है…?

दरअसल, निरहुआ आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. गाजीपुर के टंडवा में जन्मे एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के तौर पर की थी और आज वो एक गायक, एक्टर और राजनेता के रूप में अपनी पहचान विश्व भर में बना चुके हैं. ऐसे में जन्मदिन के मौके पर फैंस उन्हें ढेरों विशेज भेज रहे हैं. इस खास अवसर पर भला आम्रपाली दुबे कैसे पूछे रहतीं. उन्होंने फौरन ‘पुष्पा’ (Pushpa) के गाने ‘सामी सामी’ (Saami Saami) पर फोटोज से एक रील बना दिया, जिसमें सिर्फ वो दोनों ही नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इसे बनाया तो लेकिन एक बेहद ही शानदार निरहुआ के लिए नोट भी लिख दिया.

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट

आम्रपाली ने लिखा, ‘मेरे स्पेशल बॉय को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. अच्छे समय, बुरे समय और बेहतरीन समय, आपने मुझे हमेशा समझा. आपको जानते हुए 8 साल हो गए. ये 8 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल हैं. खूब खुश रहिए, हमेशा स्वस्थ रहिए और जीवन भर ऐसे ही एक नंबर रहिए. दिनेश लाल यादव निरहुआ.’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी कमेंट किया और दिनेश को बर्थडे विश किया. रानी चटर्जी ने लिखा, ‘नजर ना लगे.’ विनय आनंद ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे प्रिय भाई…’ वहीं, मोनालिसा और श्वेता महारा ने भी उन्हें जन्मदिन विश किया. इसके साथ ही एक्टर निरहुआ का रिएक्शन भी देखने लायक था. उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया आम्रपाली दुबे लव यू डार्लिंग.’ इनका वीडियो वायरल हो गया है. इसे 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

दो बच्चों के पिता हैं निरहुआ

आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे भले ही अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं. लेकिन इनकी पोस्ट से दोनों कहीं ना कहीं एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. आम्रपाली का निरहुआ को स्पेशल बॉय कहना और एक्टर का लव यू डार्लिंग का रिप्लाई देना उनके रिश्ते की ओर इशारा करता है. इससे पहले भी दोनों को कई मौके पर ऐसे ही देखा गया. आलम तो ये है कि दोनों के अफेयर के चर्चे इतने हैं कि लोग इन्हें सच में पति-पत्नी समझते हैं और तो और गूगल पर अगर आप निरहुआ की पत्नी डालकर सर्च करेंगे तो वो भी आम्रपाली ही दिखाता है. लेकिन उनकी रियल वाइफ का नाम मंशा देवी है और वो दो बच्चों के पिता हैं.

टैग: आम्रपाली दुबे, भोजपुरी, Dinesh lal nirahua, Dinesh lal yadav nirahua



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here