
[ad_1]
Bhojpuri Viral Video Crossed 100 Million Views in 2022: साल 2022 में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) समेत कई सेलेब्स के गाने रिलीज किए गए हैं. इनके गाने खूब ट्रेंड में रहे, लेकिन क्या आपको पता है कि पवन से ज्यादा खेसारी और कल्लू के गाने को इस साल सबसे ज्यादा देखा गया. हालांकि, व्यूज सभी के 100 मिलियन से ज्यादा हैं मगर व्यूज के मामले में पवन इन दोनों स्टार से पीछे हैं. इस बात पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है. यहां आप खुद ही इनके वीडियो देख सकते हैं…
‘दिलवा ले गइले राजा’
भोजपुरी की एक्सप्रेशन क्वीन नीलम गिरी (Neelam giri) और निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) का गाना ‘दिलवा ले गईले राजा’ (Dilwa Le Gaile Raja) के वीडियो को 135 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सितंबर में रिलीज किया गया ये वीडियो आज भी म्यूजिक लिस्ट में टॉप 4 पर ट्रेंड कर रहा है. इसे शिल्पी राज ने गाया है.
‘लाल घाघरा’
पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का इस साल सा बवाल सॉन्ग ‘लाल घाघरा’ (Laal Ghaghra) रहा है. इस गाने का दम ये है कि ये आज भी म्यूजिक लिस्ट में 12वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को सितंबर में रिलीज किया गया था और तभी से लेकर अब तक 140 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है.
‘हरी-हरी ओढ़नी’
इसके साथ ही पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Pawan Singh-Dimple Singh Songs) स्टारर गाना ‘हरी-हरी ओढ़नी’ रिलीज होते ही छा गया था. इस गाने को एक महीने में ही 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आलम ये है कि ये आज भी यूट्यूब की म्यूजिक लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को पवन के साथ-साथ अनुपमा यादव ने गाया है.
‘नथुनिया’
साल 2022 में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के ढेरों म्यूजिक वीडियोज जारी किए गए हैं. उनके हर गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे हैं. ऐसे में इस साल 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज में एक्टर का गाना ‘नथुनिया’ रहा है. इसमें उनके साथ अर्शिया अर्शी ने अपनी अदाएं दिखाई है. खेसारी का गाना व्यूज के मामले में पवन के गानों से बहुत ही आगे है. इसे 265 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे एक्टर के साथ-साथ प्रियंका सिंह ने गाया है.
‘नाच रे पतरकी 2.0’
इसके साथ ही अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का गाना ‘नाच रे पतरकी 2.0’ (Naach Re Patarki 2.0) को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें कल्लू ने एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के साथ शानदार परफॉर्मंस दी है. गाना आज भी म्यूजिक लिस्ट में टॉप 100 में 77वें नंबर ट्रेंड कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, पवन सिंह
प्रथम प्रकाशित : 25 दिसंबर, 2022, 14:34 IST
[ad_2]
Source link