Home भोजपुरी 1000 करोड़ कमाने वाली KGF 2- RRR को लेकर बोले Manoj Bajpayee, किसी को नहीं मूवी कैसी हो; OTT को बताया वरदान

1000 करोड़ कमाने वाली KGF 2- RRR को लेकर बोले Manoj Bajpayee, किसी को नहीं मूवी कैसी हो; OTT को बताया वरदान

0
1000 करोड़ कमाने वाली KGF 2- RRR को लेकर बोले Manoj Bajpayee, किसी को नहीं मूवी कैसी हो; OTT को बताया वरदान

[ad_1]

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भारतीय सिनेमा के एक मंझे हुए अभिनेता है जो अपने मन की बात कहने के लिए भी जाने जाते हैं. वे एक अभूतपूर्व अभिनेता (Phenomenal actor) हैं, जो बॉलीवुड के बाज द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 की लोकप्रियता के बाद ओटीटी स्पेस में भी धूम मचा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि असल में किसी को बात की परवाह नहीं है कि एक फिल्म कैसी हो और हर कोई सिर्फ नंबरों के बारे में बात कर रहा है. ये बात उन्होंने तब की जब RRR और KGF 2 बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही हैं.

1000, 300 और 400 करोड़ में फंसे हैं

फैमिनी मैन (The Family Man) फेम एक्टर ने कहा, ‘किसी को बात की परवाह नहीं है…कोई बात ही नहीं कर रहा है की फिल्म कैसी है? कोई बात करने को राजी नहीं है परफॉर्मेस कैसा है.. बाकी डिपार्टमेंट का क्या योगदान है? क्या है न हम सब 1000 करोड़ रुपए और 300 करोड़ रुपए और 400 करोड़ रुपए में फंसे हुए हैं. ये झगड़ा या कहे बस कई सालों से चल रहा है और मुझे लगता है कि ये खत्म होने वाला है नहीं…’

यह भी पढ़ें: 12वीं के बोर्ड एग्जाम में Ram Charan की RRR का जिक्र, बच्चों से पूछा गया Jr NTR से जुड़ा सवाल; पेपर हुआ वायरल

आलोचकों का सवाल, बॉलीवुड क्यों नहीं बनाता साउथ जैसी फिल्में

53 साल के एक्टर ने आगे कहा, ‘अब आलोचक कह रहे हैं ‘आप उनकी तरह फिल्में क्यों नहीं बनाते? आपकी फिल्म क्यों नहीं चल रही है? यह मुख्य धारा के लोगों से पूछा गया है.. मैनस्ट्रीम में आने वालों को उनके ही मुख्यधारा के आलोचक गवाहों के डिब्बे में डाल रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि वे भी कभी उस दुनिया यानी साउथ का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी किसी न किसी वजह से उस दुनिया में चले जाते थे लेकिन फिर वापस आ जाते थे.’

मनोज बाजपेयी के लिए OTT है वरदान

अभिनेता ने कहा, ‘हमारे लिए अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना पहले कठिन था और अब यह 1000 करोड़ रुपए की फिल्मों के कारण बी मुश्किल हो रहा है. ओटीटी एक वरदान रहा है.. उन्होंने यह भी कहा कि ओटीटी उनके जैसे अभिनेताओं और कई अन्य प्रतिभाओं एक लिए वरदान है. वहां कमाल का वर्क जारी है और वहां के कंटेट को देखना दिल को छू लेने वाला है..’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने हिंदी के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया है. वे एक्टिंग करियर में अब तक दो नेशनल फिल्म अवार्ड और चार फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं. उन्हें फिल्म ‘भोंसले’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के 67वां राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं.

टैग: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, केजीएफ 2, मनोज बाजपेयी, आरआरआर मूवी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here