Home भोजपुरी हनीमून की चर्चा के बीच कल्लू ने उड़ाया गर्दा, इस एक्ट्रेस की जीन्स को किया ‘गीला’, और फिर जो हुआ…

हनीमून की चर्चा के बीच कल्लू ने उड़ाया गर्दा, इस एक्ट्रेस की जीन्स को किया ‘गीला’, और फिर जो हुआ…

0
हनीमून की चर्चा के बीच कल्लू ने उड़ाया गर्दा, इस एक्ट्रेस की जीन्स को किया ‘गीला’, और फिर जो हुआ…

[ad_1]

भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की जब से शादी हुई है तभी से वो अपनी कभी अपनी वाइफ तो कभी हनीमून की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन एक्टर किसी पर भी रिएक्शन ना देकर चुपचाप अपने काम में लगे हुए हैं. इन दिनों भोजपुरी में एक के बाद होली सॉन्ग्स रिलीज हो रहे हैं. इस कड़ी में कल्लू का नाम भी शामिल है. उनके भी कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे अच्छे खास व्यूज मिल रहे हैं. दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी मौके पर अब उनका होली सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो कि गुडडू रंगीला के गाने का रीक्रिएट वर्जन है. इस गाने के बोल हैं, ‘तनी सा जीन्स गीला करा’ है, जो कि ‘तनी सा जीन्स ढीला करा’ का रीक्रिएट वर्जन है.

कल्लू का नया होली सॉन्ग ‘तनी सा जीन्स गीला करा’ का वीडियो टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गाने को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह (Ashtha Singh) लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री और डांस मूव्स देखने के लिए मिल रहे हैं, जो दर्शकों का दिल जीत रहा है. आस्था और कल्लू दोनों ही शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं. एक्ट्रेस की अदाएं, डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस तो बस देखते ही बन रहे हैं. वीडियो को रिलीज हुए कुछ ही देर हुआ है और इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर ये व्यूज का आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा तो इसे जल्द ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर जाएगा.

“isDesktop=”true” id=”5430235″ >

भोजपुरी होली गाना ‘तनी सा जीन्स गीला करा’ को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है और उनका साथ अनुपमा यादव ने दिया है. दोनों की गायिकी कमाल की है. गुड्डू रंगीला का गाना ‘तनी सा जीन्स ढीला करा’ का नया वर्जन बेहद ही शानदार है. नए वर्जन के म्यूजिक डायरेक्टर विक्की वॉक्स हैं. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने का निर्माण प्रोडक्शन कंपनी किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट (आशु बाबा) के बैनर तले किया गया है.

गोवा में वेकेशन चिल कर रहे कल्लू
आपको बता दें कि कल्लू इन दिनों गोवा में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्टर का शानदार अंदाज देखने के लिए मिला था. वो बड़ी हैट, प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी साथ नजर नहीं आए थे लेकिन लोगों ने शिवानी पांडेय को लेकर लोगों से खूब सवाल किए थे. साथ ही कुछ ने ये भी बताया था कि वो भी उनके साथ हैं और दोनों हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि भोजपुरी स्टार ने 26 जनवरी को शादी की थी.

टैग: अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी, होली

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here