Home भोजपुरी सातवें आसमान पर हैं Shilpi Raj के सितारे, ‘राजा जी खून कईदा’ के बाद टॉप म्यूजिक लिस्ट में पहुंचा ‘रेलिया रे’

सातवें आसमान पर हैं Shilpi Raj के सितारे, ‘राजा जी खून कईदा’ के बाद टॉप म्यूजिक लिस्ट में पहुंचा ‘रेलिया रे’

0
सातवें आसमान पर हैं Shilpi Raj के सितारे, ‘राजा जी खून कईदा’ के बाद टॉप म्यूजिक लिस्ट में पहुंचा ‘रेलिया रे’

[ad_1]

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों उनके सितारे सातवें आसमान पर हैं. वो कोई भी गाना (Shilpi Raj Songs) लेकर आती हैं तो वो देखते-देखते वायरल हो जाता है. ऐसे में पिछले दिनों उनका नीलम गिरी (neelam giri) स्टारर सॉन्ग ‘राजा जी खून कईदा’ (Raja Ji khoon kaida) यूट्यूब की टॉप म्यूजिक लिस्ट में रहा, अब इसी फेहरिस्त में उनका नया गाना ‘रेलिया रे’ (Reliya Re) भी शामिल हो गया है, जो कि बीते महीने ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.

इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज (India Top Music Videos) में नंबर 1 पर ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म का ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli), नंबर 2 और 3 पर ‘Oo Antava’, 4 पर ‘सामी-सामी’ (Saami Saami) जैसे गाने अपनी जगह बनाए हुए हैं. इन सब म्यूजिक वीडियोज के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के दो गानों ने भी अपनी जगह बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इन गानों को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Trending videos) ने गाया है और दोनों गानों ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है इसमें छठवें स्थान पर ‘राजा जी खून कईदs’ (Raja ji Khoon kaida) है, जिसमें एक्ट्रेस नीलम गिरी ने अपनी लाजवाब परफॉर्मस दी है, तो वहीं ‘रेलिया रे’ 9वे स्थान पर आ गया है, जिसमें श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है.

शिल्पी राज के इस गाने ‘रेलिया रे’ ने इंडिया के टॉप म्यूजिक वीडियोज में पिछले सप्ताह 11वे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस सप्ताह इसने दो पायदान की बढ़त बनाते हुए 9वें स्थान पर आ गया है, जोकि भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड के लिए खुशी की बात है. भोजपुरी इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार किसी गाने ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ये गाना 25वे स्थान फिर 15वें, इसके बाद 11वें और सभी सांग्स को पछाड़ते हुए 9 वें स्थान पर काबिज हो गया है. ‘रेलिया रे’ को भोजपुरी इंडस्ट्री की बबली गर्ल एक्ट्रेस श्वेता महारा पर फिल्माया गया है, जिस पर उन्होंने जबर्दस्त परफॉर्म किया है.

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकार कुमार ने कहा कि ‘हमारी कंपनी से रिलीज शिल्पी राज के गाने ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है. ये सॉन्ग के निर्माण के समय हमें बहुत ज्यादा मजा आया था और हमने सेट पर बड़े ही पारिवारिक माहौल में गाने को शूट किया था. हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये गाना इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज की रेस में 9वें स्थान पर आ गया है. इसकी पूरी टीम बधाई की पात्र है.

क्या बोलीं शिल्पी राज?

इस सफलता पर शिल्पी राज ने कहा कि ‘मैं सभी ऑडियंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस गाने को टॉप म्यूजिक वीडियोज के बीच में पहुंचाया है. साथ ही ये साबित कर दिया कि हम भोजपुरी भी किसी से कम नहीं हैं. बॉलीवुड सॉन्ग के बीच में मेरा गाना ‘रेलिया रे’ 9वें पायदान पर है, इसके लिए थैंक यू जनता.’

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, शिल्पी राज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here