
[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के फेवरेट कपल निधि झा (Nidhi jha) और एक्टर यश कुमार (Yash kumar) ने सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों ने 11 फरवरी को सगाई की और अपने नए घर में एंट्री भी की. ऐसे में अब सगाई (Nidhi jha-Yash kumar Engagement) के बाद दोनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग के लिए निकल पड़े हैं और शूटिंग सेट से ही एक्ट्रेस ने होने वाले पति यश कुमार के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन पर साउथ फिल्म (South indian Movies) ‘पुष्पा’ (Pushpa) का खुमार चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, निधि झा ने अपने इंस्टाग्राम (Nidhi jha Instagram Video) अकाउंट पर होने वाले पति यश कुमार के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो दोनों ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को कॉपी कर रहे हैं और उनका फेमस डायलॉग ‘अच्छा लगा ना मैं… तू क्यों अच्छा लगेगा… तो तू मुझे देखकर हंस क्यों रही थी? मैं तुझे देख नहीं रही थी ना तो तू इसलिए काउरा बाउरा हो रहा था…’ बोलते दिख रहे है. पुष्पा के इस फेमस डायलॉग पर लोगों ने ढेर सारे रील वीडियोज बनाए हैं. निधि और यश के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अल्लू अर्जुन को कॉपी करके लुंगी और शर्ट में बढ़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस निधि का देहाती शादीशुदा महिला का गेटअप दिख रहा है. दोनों ही अपने इस लिवाज में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी एक्टर्स के वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में 16 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वहीं, निधि ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘फाइनली नीमो तैयार हुए इस पर वीडियो बनाने के लिए.’ इनकी इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘वाह रे भोजपुरी के अल्लू अर्जुन.’ दूसरे ने लिखा, ‘वाऊ हमारे भोजपुरी के ब्यूटीफुल श्रीवल्ली और पुष्पा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘वैसे ही लग रहे हो.’ इनके वीडियो को फैंस काफी इन्जॉय कर रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों ने एकदम हूबहू अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandanna) को कॉपी किया है.
8 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं यश और निधि
आपको बता दें कि निधि झा और यश कुमार (Nidhi jha-Yash kumar) एक-दूसरे के साथ 8 सालों से हैं. पहले तो उन्होंने शुरू के पांच साल दोस्ती में बिताए और बाद में 3 साल रिलेशनशिप (Nidhi jha-Yash kumar Relationship) में रहे. कुल 8 सालों तक साथ रहने के बाद अब वो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों शादी (Nidhi jha-Yash kumar Marriage) का फैसला एक साल पहले ही कर चुके थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी शादी पोस्टपोन होती रही और इन्हें अपने सपने के आशियाने के बनने का भी इंतजार था. ऐसे में अब जाकर इनकी शादी का फाइनल फैसला आ गया है, हालांकि अभी इनकी शादी की डेट सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस ने शादी की डेट को लेकर कहा है कि ‘अगर सब कुछ सही रहा तो वो जल्द ही इसका भी ऐलान करेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Nidhi jha, Yash kumar
[ad_2]
Source link