Home भोजपुरी सगाई के बाद Nidhi jha-Yash Kumar ने मचाया धमाल, ना यकीन हो तो देख लें भोजपुरी सॉन्ग ‘जान कहके जान लेबा…’

सगाई के बाद Nidhi jha-Yash Kumar ने मचाया धमाल, ना यकीन हो तो देख लें भोजपुरी सॉन्ग ‘जान कहके जान लेबा…’

0
सगाई के बाद Nidhi jha-Yash Kumar ने मचाया धमाल, ना यकीन हो तो देख लें भोजपुरी सॉन्ग ‘जान कहके जान लेबा…’

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित जोड़ी यश कुमार (Yash Kumar) और निधि झा (Nidhi jha) बीते महीने की सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और अब वो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच सगाई के बाद और शादी से पहले इनका नया गाना ‘जान जान कहके जान लेबा का हमार’ (Jaan Jaan Kahke Jaan Leba Ka Hamar) यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. ये गाना उनकी फिल्म ‘शंकर’ (Shankar) का है. इस गाने में दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं और कैमिस्ट्री का तो जवाब ही नहीं है.

भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘जान जान कहके जान लेबा का हमार’ (Jaan Jaan Kahke Jaan Leba Ka Hamar) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि निधि झा और यश कुमार (Nidhi jha-Yash Kumar) एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं. इनके बीच कमाल की रियल वाली कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. सॉन्ग को पद्मश्री गायक उदित नारायण और सिंगर खुशबू जैन ने अपनी खास शैली में गाया है. गाने का फिल्मांकन बेहतरीन तरीके से किया गया है. इसकी लोकेशन मानो देश की नहीं बल्कि विदेश की लग रही है. गाने में निधि झा-यश कुमार से कह रही हैं कि ‘जान जान कहके जान लेबा का हमार ठीक नहीं लागत राजउ नियत तोहार’. इस पर निधि से यश ने कहा, ‘ए जान जान तोहफे जान बा निसार’. दोनों का वेस्टर्न लुक गानों को बेहद ही रिच बना रहा है. फिल्म के ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. जिसके ऑनर रत्नाकर कुमार हैं.

यश एंड राज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत एवं लयराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म के निर्माता राकेश सिंह, यश राज शर्मा हैं. निर्देशक सूरज कुमार गिरी हैं. को-प्रोड्यूसर मधु सिंह हैं. लेखक साजिद मलिक व शमशेर सेन हैं. संगीतकार ओम झा, एस कुमार हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, फणीन्द्र राव, अजीत मंडल, सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं. छायांकन  डीके शर्मा, विपिन प्रसाद, प्रदीप शर्मा व अजित यादव नृत्य  कानू मुखर्जी, राम देवन, मारधाड़ दिनेश यादव, कला राज वर्मा, संकलन गिरीश सिंह का है. कार्यकारी निर्माता सुधीर यादव हैं. प्रोडक्शन मैनेजर सुजीत पटेल, राज किशोर मुखिया व प्रिंस तिवारी हैं. फिल्म ‘शंकर’ को अनामिका स्टूडियोज द्वारा ऑल इंडिया रिलीज की जाएगी. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. मुख्य भूमिका में यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह, राज कपूर शाही, राधे मिश्रा, विनोद मिश्रा, किरण यादव, जेपी सिंह, विद्या सिंह, रत्नेश बरनवाल आदि हैं.

यह भी पढ़ें- Chiranjeevi की ‘गॉड फादर’ के लिए Salman khan का हुआ ग्रांड वेलकम, ‘Lucifer’ के रीमेक में दिखेंगे ‘सल्लू भाई’

यह भी पढ़ें- Khesari lal yadav ने दिखाई धांसू बॉडी, सलमान खान को भी दे रहे टक्कर, फैंस बोले- ‘बवाल बा हो’

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, Nidhi jha, Yash kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here