
भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने अपने हुस्न के जलवे से सभी को घायल कर रखा है. इसी कड़ी में श्वेता शर्मा का भोजपुरी गीत ‘गजब करिहईया’ पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है.
श्वेता शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट वीडियो शेयर की हैं, इसमें श्वेता शर्मा सुपरहॉट नजर आ रही हैं. श्वेता शर्मा इस वीडियो में व्हाइट क्रॉप टॉप और स्टाइलिश पैंट पहने नजर आ रही हैं, इसी वजह से ये वीडियो उनके चाहनेवालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इनके इस वायरल डांस पर फैंस समेत एक्ट्रेस नमृता मल्ला ने भी कमेंट्स किया है. एक फैंस ने तो लिखा है कि गर्दा गर्दा हो गया. इस डांस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
इस गाने का लिंक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर रितेश पांडे ने लिखा “आ गया जाड़ा स्पेशल गाना ‘गजब करिहईया’.ये गाना बहुत ही मजेदार गाना है.” जिस अंदाज में श्वेता शर्मा अपने डांस से कहर मचा रही है वाकई उनका डांस देख फैस का पसीना निकल रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि गाना ‘गजब करिहईया’ को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. गाना का संगीत डी पी यादव ने तैयार किया है जबकि तरूण पांडे ने इसके बोल लिखे हैं. रितेश पांडे के वीडियो सॉन्ग को नए साल के मौके पर इस गीत को दर्शक खूब देख रहे हैं. इसके वीडियो डायरेक्टर विभांशू तिवारी, कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं. प्रोडक्शन निशांत सिंह ने किया है.