Home भोजपुरी शिमला या मनाली, हनीमून के लिए कहां जाएंगे भोजपुरी स्टार कल्लू? शादी के बाद कटवा लिया ‘टिकट हनीमून का’! देखिए

शिमला या मनाली, हनीमून के लिए कहां जाएंगे भोजपुरी स्टार कल्लू? शादी के बाद कटवा लिया ‘टिकट हनीमून का’! देखिए

0
शिमला या मनाली, हनीमून के लिए कहां जाएंगे भोजपुरी स्टार कल्लू? शादी के बाद कटवा लिया ‘टिकट हनीमून का’! देखिए

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बीते दिनों ही शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने बनारस में शिवानी पांडेय से शादी की है. 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी वेडिंग सेरेमनी को आयोजित किया गया था. उनकी शादी से वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ऐसे में लोगों में ये जानने के लिए एक्साइटमेंट है कि वो हनीमून पर कहां जाएंगे? इसी बीच एक्टर का ‘हनीमून’ वीडियो भी वायरल हो गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

दरअसल, कल्लू का ‘हनीमून’ वीडियो (Kallu Video) काफी पुराना है, जो कि कोई रोमांटिक वीडियो नहीं बल्कि उनका ये एक म्यूजिक वीडियो है, जो कि खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने के बोल ‘टिकट हनीमून के’ (Ticket Honeymoon ke) हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस निशा दुबे नजर आ रही हैं. दोनों शानदार डांस मूव्स के साथ कमाल की कैमिस्ट्री दिखा रहे हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कल्लू का पुराना वाला अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. वो लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इसमें वो शादी से पहले हनीमून का प्लान कर रहे हैं. शिमला, मनाली या फिर कहां जाना है? इसके बारे में निशा दुबे से पूछ रहे हैं. दोनों झूमकर नाच रहे हैं. इनका डांस देखकर तो कोई भी झूमने पर मजबूर हो जाएगा.

“isDesktop=”true” id=”5307143″ >

कल्लू का भोजपुरी गाना ‘टिकट हनीमून के’ के वीडियो वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसे 2015 में रिलीज किया गया था, जो कि कल्लू की शादी की खबरों के बीच वायरल हो रहा है. इसे हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसे कल्लू ने ही गाया है.

शादी में फूट-फूटकर रोए थे कल्लू
इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू का इमोशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे उनके बड़े भाई आशु बाबा ने शेयर किया था, जिसमें देखने के लिए मिला था कि एक्टर बडे़ भाई के गले से लगकर खूब रोए थे. उनका ये वीडियो शादी से पहले का है.

इसे शेयर करने के साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा गया था, ‘मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया, एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर. मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नही देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है. तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी की कामना करता हूं…’.

यह भी पढ़ें-शादी में इमोशनल हुए भोजपुरी स्टार कल्लू, भाई से लिपट फूट-फूटकर रोए; दिल को छू जाएगा भाई-भाई का प्यार

यह भी पढ़ें-कल्लू की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं अक्षरा सिंह, फ्लाइंग Kiss कर कपल पर लुटाया प्यार; देखिए क्यूट तस्वीरें

टैग: अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here