[ad_1]
विजय चौहान (Vijay Chauhan) के गाने की बात करे तो एक्ट्रेस माही ने कुछ ही समय में अपना नाम भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की टॉप एक्ट्रेसस में शामिल कराने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) ने इस गाने में अपने एक्सप्रेशन से दर्शको को दीवाना बना दिया हैं। वही भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज ने इस गाने में चार चाँद लगा दिया हैं।
|भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों गानों की होड़ लगी हैं ऐसे में सिंगर व लेखक विजय चौहान (Vijay Chauhan) के गानों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। वही भोजपुरी इंडस्ट्री में बात करे तो सिंगर विजय चौहान (Vijay Chauhan) की इंडस्ट्री में तूती बोलती है उनके लिखे या गाए हुए गाने म्यूजिक वर्ल्ड में जबरदस्त तरीके से परफॉर्म करते हैं। वही विजय चौहान (Vijay Chauhan) का गाना ‘reel बना के जियत रहा’ इस गाने को विजय ने अपनी आवाज और परफॉर्मस से एक अलग ही कलेवर में पेश किया है। इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। इस गाने में खुद विजय चौहान (Vijay Chauhan) और सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) नजर आ रही है। वही इस गाने ने रिलीज़ होने के बाद यूट्यूब पर आग लगा रखी है।
गाने ने मचाया धमाल :
गाने की बात करे तो माही ने कुछ ही समय में अपना नाम भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की टॉप एक्ट्रेसस में शामिल कराने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) ने इस गाने में अपने एक्सप्रेशन से दर्शको को दीवाना बना दिया हैं। वही भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज ने इस गाने में चार चाँद लगा दिया हैं। इस गाने तो अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका हैं। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के दुबई स्पेशल सांग लिस्ट से ‘reel बना के जियत रहा’ रिलीज किया गया है। जिसे शिल्पी राज (Shilpi Raj) और लेखक सिंगर विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है। इसके साथ ही ‘reel बना के जियत रहा’ में खुद विजय चौहान ने माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) के साथ परफॉर्म भी किया है।
दुबई में शूट हुआ गाना :
‘reel बना के जियत रहा’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है। गाने को दुबई की बेहतरीन लोकेशनों पर शूट किया गया है। गाने में विजय (Vijay Chauhan)-माही (Mahi Srivastava) के इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वे माही से कहते हैं कि हम दिल लगाके रोअत बानी तू रील बनाके जियत रहा। ऐसे ही प्यारी सी नोकझोक दोनों के बीच की गाने में दिखती है। वही विजय सफेद रंग के कपड़े और सनग्लॉसीस जम रहे हैं, तो उसके विपरीत माही का वेस्टर्न लुक दर्शकों को अपना कायल बनाने के लिए काफी है। सांग में विजय और माही ने कई अलग अलग लुक को गाने में दिखाया जो दर्शकों को भा भी रहा हैं।
46 साल की उमर में सुष्मिता सेन का अपनी 3 शादियों को लेकर बड़ा खुलासा , बोली “भगवान ने बचा लिया ” !!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link