
[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दिग्गज सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) 18 मार्च को होली सेलिब्रेशन (Holi Celebration 2022) के बाद लाइव आए थे. वो लाइव इसलिए आए ताकि फैंस का शुक्रिया कह सके कि उनका गाना ‘फलाना बो फरार भईली’ (Falana Bo Farar Bhaili) होली के बाद भी नंबर-1 पर यूट्यूब पर ट्रैंड कर रहा है. इस दौरान उन्होंने फैंस का आभार तो व्यक्त किया मगर वो अचानक भड़क गए और गुस्से में किसी शख्स को मारने की धमकी तक दे दी. हालांकि, उनका ये वीडियो उन्होंने डिलीट कर दिया मगर उससे पहले ही इसे तमाम इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया जा चुका था, जो कि अब छोटी-छोटी क्लिप में वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम लाइव आकर पवन सिंह (Pawan Singh instagram live Video) पहले तो फैंस से बात करते हैं और भोजपुरी गाना ‘फलाना बो फरार भईली’ (Falana Bo Farar Bhaili) को नंबर वन पर होली के बाद भी ट्रैंड कराने के लिए आभार व्यक्त करते हैं और कहते हैं, ‘इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब होली के बाद कोई गाना नंबर वन पर ट्रैंड कर रहा हो. मैं आप सभी के सामने नतमस्तक हूं मेरे भाई.’ हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही वो थोड़ा गुस्से में आचानक से हो जाते हैं और भड़के हुए कहते हैं, ‘आ जिन जाना कही जाला, बाड़ें एक जाना न्यूज बनावत आरे… मैं नहीं बोलता हूं. आ ज्यादे सनक गईनी ता फिर सोच लिहा आपन हाल. ये है वो है दिस है दैट है… बहुत मार मारेब. पवन सिंह नाम ह हमार. कोई ये नहीं है. जिसका फैन हो उसका बड़ाई करो. उसको यहां पर रखो, लेकिन किसी और का शिकायत मत किया करो. ना ता बहुत मार मारब. गुड़गांव में रहेला बेटा जी’. इतना कहते हुए उनका ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. उन्होंने ये बात किसके लिए और क्यों कही, जो कि साफ नहीं हो पाया है और ना ही एक्टर की ओर से इस मामले को लेकर कुछ कहा गया है.
लेकिन, सूत्रों का कहना है कि ‘पावरस्टार रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह जब भी कोई रिकॉर्ड बनाते हैं, तो कुछ तथाकथित लोगों को ये बात खटकने लगती है. फिर वो लोग शुरू कर देते हैं अनाप शनाप बतकही और उठाने लगते हैं स्टारडम पर ही प्रश्नचिन्ह?’
सूत्र आगे कहते हैं, ‘होली के पहले ही रिलीज हुआ रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह का होली सॉन्ग (Pawan Singh Holi Song) ‘फलाना बो फरार भईली’ काफी वायरल हो चुका है. यह गाना लगातार 1 हफ्ते से यूट्यूब म्यूजिक सेक्सन में नम्बर वन ट्रेंडिंग में बना हुआ है. जिसे कुछ लोगों को हज्म नहीं हो रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से निगेटिव पब्लिसिटी करना शुरू कर दिए हैं. कभी कहते हैं कि यह फेक व्यूज है तो कभी कहते हैं कि पवन सिंह पेड ट्रेंडिंग कराते हैं, इसी तरह की तमाम कमेंट और पोस्ट करके पवन सिंह को डिस्टर्ब करते रहते हैं.’ इसलिए होली के बाद पवन सिंह लाइव आकर अपने फैन्स होली की बधाई देते हुए ‘फलाना बो फरार भईली’ गाना को 1 हफ्ते से ट्रेंडिंग करने के लिए धन्यवाद देते हैं और दूसरे ही क्षण पवन सिंह विरोधियों को समझाते हुए नजर आते हैं. अब तक इस मामले को लेकर उनका रिएक्शन आना बाकी है.
नंबर-1 पर ट्रैंड कर रहा पवन सिंह का गाना
आपको बता दें कि होली के मौके पर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) संग रिलीज हुआ भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘फलाना बो फरार भईली’ (Falana Bo Farar Bhaili) अब भी यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रैंड कर रहा है. इस गाने के वीडियो को करीब 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने को पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से 13 मार्च को रिलीज किया गया था और होली के बाद भी ये सॉन्ग अब तक धमाल मचा रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह, पवन सिंह अभिनेता
[ad_2]
Source link