Home भोजपुरी लव लाइटिस से बगलवाली जान मारेली तक, भोजपुरी के वो टॉप गाने जिन्हें सुनते ही लौट जाएंगे पुराने दिन, देखिए

लव लाइटिस से बगलवाली जान मारेली तक, भोजपुरी के वो टॉप गाने जिन्हें सुनते ही लौट जाएंगे पुराने दिन, देखिए

0
लव लाइटिस से बगलवाली जान मारेली तक, भोजपुरी के वो टॉप गाने जिन्हें सुनते ही लौट जाएंगे पुराने दिन, देखिए

[ad_1]

भोजपुरी के शुरुआती दिनों में फिल्मों से ज्यादा एलबम्स पॉपुलर थे. इंडस्ट्री में एक दौरान सिंगर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और कल्पना (Kalpana) के गाने लोग खूब सुना करते थे. इनके गाने या कोई नाय एलबम जब भी कभी आते तो वो धमाल ही मचा जाते थे. हर स्पीकर्स में केवल इनकी ही आवाज के सॉन्ग्स गूंजते थे. आज तो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार और सिंगर्स हैं. हर दिन नए गाने आते हैं, लेकिन पुराने गानों की बात ही कुछ और है. आज भले ही चाहे जितने बड़े पैमाने पर गानों के वीडियो बनाया जाए मगर उन सॉन्ग्स को कोई भी टक्कर नहीं दे पाएगा. ऐसे में आपको भोजपुरी के उन टॉप गानों (bhojpuri Top Songs) को दिखा रहे हैं, जिससे एक बार फिर से आप अपने पुराने दिनों को याद कर उसमें डूब जाएं…

‘लव लइटिस धइले बा’

भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर कल्पना की आवाज में टी-सीरीज से रिलीज गाना ‘लव लइटिस धइले बा’ (Love Lights Dhaeele Ba) काफी पुराना है. ये भोजपुरी के टॉप गानों में शुमार है, जो आज भी बज जाए तो आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. ये गाना फिल्म ‘प्यार के रोग भइल’ का है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा थे और लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे थे.

‘बगलवाली जान मारेली’

टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज किया गया मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का भोजपुरी गाना (Manoj Tiwari Bhojpuri gana) ‘बगलवाली जान मारेली’ (Bagal Wali Jaan Mareli) ऑल टाइम हिट सॉन्ग है. ये गाना जब भी बजता है तो धमाल ही मच जाता है. इसके अलावा भी मनोज तिवारी (Hits Of Manoj Tiwari) ने ‘ऊपर वाली के चक्कर में लइका पिटाइल बा’ और ‘चम्पा चमेली’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं, जो लोगों की जुबां से आज तक नहीं उतरा है. इस गाने का एलबम ‘बगलवाली’ था.

‘एगो चुम्मा लेला राजा जी’

सिंगर कल्पना की आवाज में गाया गाना (Singer kalpana Bhojpuri Song) ‘एगो चुम्मा लेला राजा जी’ Ago Chumma Le La Rajaji उस समय के हिट एलबम ‘गवनवा लइजा राजा जी’ (Gavanva Laija Raja Ji) का है, जो काफी सुना जाने वाला गीत है. इस गाने को 2012 में टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था और अब खबर लिखे जाने तक 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

‘कुछ दिन रही ए बलम जी’

भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम के रोग भइल’ (pyar ke Rog Bhayil) का गाना ‘कुछ दिन रही ए बलम जी’ (Kuchh Din Rahi Ae Balam Ji) को भी कल्पना ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इस गाने को कल्पना पर ही फिल्माया गया था. इसके म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा थे. विनय बिहारी ने इसके शानदार लिरिक्स लिखे थे.

‘पिया ले ले अइहा हो’

भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय सिंगर शारदा सिन्हा (Sharda Sinha Bhojpuri Song), जिनकी आवाज के लोग आज भी कायल हैं. लोग आज भी इनके गानों को सुनना पसंद करते हैं. इसी में एक उनका हिट सॉन्ग ‘पिया ले ले अइहा हो’ (Piya Lele Aahiya Ho) है, जो कि एलबम ‘केकरा से कहां मिले जाला’ का है. भोजपुरी के शुरुआती दिनों शारदा सिन्हा ने भी काफी गाने गाए और वो आज भी हिट हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Bhojpuri songs, Manoj tiwari

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here