Home भोजपुरी रिंकू घोष ने दी Nidhi jha को शादी ना करने की सलाह तो देखने लायक था होने वाले पति Yash Kumar का रिएक्शन

रिंकू घोष ने दी Nidhi jha को शादी ना करने की सलाह तो देखने लायक था होने वाले पति Yash Kumar का रिएक्शन

0
रिंकू घोष ने दी Nidhi jha को शादी ना करने की सलाह तो देखने लायक था होने वाले पति Yash Kumar का रिएक्शन

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की लूलिया कही जाने वाली एक्ट्रेस निधी झा (Nidhi jha) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो 2 मई को यश कुमार (Yash kumar Mishra) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनके घर पर शादी की रस्मों की भी शुरुआत हो गई है. बीते दिन ही हल्दी और मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शादी की रस्मों से जुड़ी फोटोज और वीडियोज (Nidhi jha Video) वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब उनका एक्ट्रेस रिंकू घोष (Rinku Ghosh) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो निधी को शादी ना करने की सलाह दे रही हैं. इस पर एक्ट्रेस के होने वाले पति यश कुमार का शनदार रिएक्शन तो देखते ही बन रहा है.

रिंकू घोष ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो (Rinku ghosh Video) शेयर किया है. ये वीडियो निधी झा के मेहंदी (Nidhi jha Mehandi Ceremony) की रस्म की दौरान का है, जिसमें उनके साथ रिंकू घोष भी नजर आ रही हैं. इसमें वो हिंदी सॉन्ग ‘जोर का झटका’ पर लिपसिंक कर रही हैं और इस गाने के जरिए निधी झा को शादी (Nidhi jha Wedding) ना करने की सलाह दे रही हैं. इसमें उन्हें लिपसिंक करते हुए देखा जा सकता है कि ‘जिसकी शादी में जाना उसे समझाना ना कर शादी है ये बर्बादी. फिर ना पछताना. मौका है शादी से बचले. शादी के मंडप से तू खुद को भगा.’ इस पर भोजपुरी की लूलिया का भी शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिला, जो काफी बेहतरीन है. इसमें उन्हें लहंगे में सज-धजकर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो में निधी बेहद ही प्यारी लग रही हैं. रिंकू ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, ‘निधी झा बाद में मत बोलना की चेतावनी नहीं दी.’

ऐसा था यश कुमार का रिएक्शन

रिंकू घोष की निधी झा को दी हुई इस सलाह के वीडियो पर एक्ट्रेस के होने वाले पति यश कुमार मिश्रा का भी शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिला. वो इस वीडियो को देखने के बाद खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने लिखा, ‘वाह जी वाह… क्या राय दिया जा रहा है. आप जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है… दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार न रहा.’ उनके इस कमेंट पर रिंकू ने रोने वाली स्माइली शेयर की है. वहीं, भोजपुरी के कुछ स्टार्स और फैंस ने इस वीडियो का जमकर मजा लिया और कमेंट बॉक्स में खूब कमेंट्स भी किए. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि जहां एक्ट्रेस निधी झा की यश कुमार मिश्रा (Nidhi jha-Yash kumar Marriage) से पहली शादी है. वहीं, यश की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी अदिति भी है, जो कि अपनी मां के साथ रहती है. एक्ट्रेस को अक्सर बेटी के साथ वीडियो और फोटोज भी शेयर करते हुए देखा जाता रहा है.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, निधि झा



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here