
[ad_1]
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पिछले कुछ समय से विवादों में छाए हुए हैं. पहले पवन सिंह के संग विवाद फिर नेपाल कॉन्ट्रोवर्सी (Khesari lal yadav Controversies) और बाद में गाना ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’ को लेकर हुआ विवाद. ऐसे कई मामलों को लेकर वो काफी चर्चा में रहे हैं. हाल ही के एक स्टेज प्रोग्राम में गए कल्लू ने खेसारी के गाने को बदलकर ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ गा दिया था, जिसके बाद इस मसले को लेकर खेसारी ने लाइव वीडियो में आकर बात की और इंडस्ट्री के कई कलाकारों पर निशाना साधा और कहा कि ‘अब यादव जी खुद आकर समझाएंगे’. देखिए लाइव वीडियो…
दरअसल, खेसारी लाल यादव बसंत पंचमी के मौके पर फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने सभी को देवी शारदे की पूजा के दिन की शुभकामनाएं दी. इसी बीच किसी फैन ने उनसे कल्लू द्वारा गाए गाने ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ (Yadav Ji ke Beti Sapanwa Mein Aati hai) पर खेसारी के रिएक्शन के बारे में पूछा तो इस मुद्दे पर उन्होंने लंबी चौड़ी बात की और कहा कि ‘ठीक है वो, वो हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में मुझे छोड़कर कोई कुछ भी गाए कितना भी गंदा गाए कोई बोलने नहीं आता है. ये आप सबको भी पता है कि अगर मैं कुछ अच्छा भी करता हूं तो उसे बुरा बनाने के लिए पूरी इंडस्ट्री के कलाकार बंधू लग जाते हैं कि कैसे इसके सारे कामों बुरा साबित कर दिया जाए पर ठीक है. मैंने भी ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’ को गाया था तो मेरी जितनी भी हीरोइनें यहां पर हैं सबकी मां को हम आंटी ही कहते हैं तो मैंने उस प्वॉइन्ट ऑफ व्यू से उस गाने को गाया था. आंटी का मतलब चाची होता है. लेकिन जब आप सबको बुरा लगा तो मैंने गाने को प्राइवेट कर दिया.’
इसके आगे खेसारी कल्लू के गाने को लेकर आगे कहते हैं कि ‘कोई भी कलाकार हो किसी जाति विशेष पर गाना गाना शोभा नहीं देता है क्योंकि आप एक मंच से किसी के घर के सम्मान को उछाल रहे होते हैं. लेकिन उस जगह पर अगर मैं होता तो आप समझ ही सकते हैं कि वहां क्या होता. बहुत सारे लोग खेसारी को उखाड़ने के चक्कर में पड़ जाते. अभी कोई नहीं आएगा मुझे पता है. क्योंकि ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ जिसने भी गाया ठीक है भाई. मैं नहीं मैं एक कलाकार हूं अपने मुंह से तो कुछ नहीं बोल सकता पर उसका इंसाफ यादव जी लोग तो जरूर करेंगे. मैं क्या बोलूं मैं बोलूंगा तो विवादित हो जाएंगी चीजें. टारगेट करके मुझे ही बोला जाता है. ऑफिशियली मुझे ही टारगेट किया जाता है. हर चीज मुझे देखकर की जाती हैं.’
खुद के वायरल हुए वीडियो को लेकर क्या बोले खेसारी?
अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए वायरल वीडियो को लेकर खेसारी ने कहा कि ‘मैं तो बंद कमरे में भी कुछ बोल देता हूं तो उस पर भी विवाद हो जाता है और लोग मंच से बोल जाते हैं तो कुछ नहीं होता है और आपको बता दूं कि बंद कमर में हर आदमी नंगा होता है. आदमी कुछ भी बोलता है जब 10 लोग बैठते हैं हंसी मजाक होता है. बंद कमरे में तो दुनिया प्रधानमंत्री तक को गाली दे देती है. लेकिन यहां तो मंच से भी लोग गाली दे देते हैं पूरे समाज को तो उसको कुछ नहीं होता. क्योंकि वो खेसारी नहीं है ना. खेसारी अगर बंद कमरे में भी बोल दे तो इंडस्ट्री के कलाकार बंधू उस पर प्रतिक्रिया देने आ जाते हैं कि लगता है ये विश्वविद्यालय से पढ़कर आए हैं और मैं भैंस से डायरेक्टर आ गया.’ इसके साथ ही खेसारी ने आगे कहा कि ‘एक भाई का मैंने लाइव देखा था. हम इतने भी ‘सी’ नहीं हैं भाई. वो भाई लाइव आकर कहता है कि देखिए खेसारी जी की बेटी के बारे में आप बोलिएगा तो हमसे बर्दाश्त नहीं होगा. अगर तुमको मेरी बेटी को लेकर इतनी ही चिंता है तो तू उसको फोन करके डांट देता. दुनिया को लाइव में बताने की क्या जरूरत थी.’
यादव जी खुद समझाएंगे- खेसारी लाल यादव
कल्लू के गाने को लेकर खेसारी ने कहा कि ‘अब यादव जी खुद ही आकर समझा देंगे सबको. अब आपको तो घूमना ही है. स्टेज शो करना है तो यादव जी खुद ब खुद समझा देंगे. इतने गहरे सपने हैं आपके की यादव जी की बेटी ही आपके सपने में आ रही हैं. जाइए यादव जी खुद बता देंगे और मैं उन पंडित जी से कहना चाहता हूं आप मेरे घर परिवार का चिंता मत कीजिए. अगर मेरी बेटी के बारे में कोई कुछ बोलता है तो आप उसे लाइव आकर समझाते हैं फोन करके समझा दिया कीजिए. उतना दिमाग मेरे पास है, जितना आप लगाते हैं. आपसे ज्यादा दिमाग रखता हूं इसलिए यहां हूं. किसी की भी बेटी हो हमें कोई हक नहीं है कि हम किसी की बेटी को कहें.’
अरविंद अकेला कल्लू ने लाइव आकर मांगी माफी
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu live video) भी खेसारी के बाद लाइव आए और उन्होंने भी खुद के द्वारा गाए गाने को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि ‘कुछ दिन पहले मैंने एक शो में गाना बजाना हो रहा था और सवाल-जवाब हो रहा था और इसी दौरान सामने सिंगर अनुपमा यादव (Anupama yadav) भी थीं. मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था कि मैं किसी को टारगेट करके ये सब गाना गाऊं. उस बीच फ्लो फ्लो में एक शब्द निकल गया, जिससे यादव भाइयों को बहुत बुरा लगा. यादव समाज को बुरा लगा. मैंने हमेशा से कोशिश की है कि मैं कभी भी कोई ऐसा गाना या किसी जाति के लिए गाना ना गाऊं, जिससे किसी को तकलीफ हो और एक चीज और है कि अगर कोई गलती कर रहा है और उसको स्वीकार कर लेता है तो वो ही अच्छा इंसान होता है. अगर मुझसे ये गलती हुई है तो दिल से माफी मांगता हूं. सॉरी… क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि इस मुद्दे को लेकर और आगे विवाद बढ़े. अगर मैं चाहता तो मैं भी कुछ बोलता. फिर सामने से भी कुछ आता पर मैं नहीं चाहता कि विवाद हो क्योंकि मैं विवादों से कोशों दूर रहना चाहता हूं और पहली बार ऐसा हो रहा है तो थोड़ी सी तकलीफ हो रही है. क्योंकि मैं हमेशा से आप सभी का दुलारा और प्यारा रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri, Bhojpuri News, Khesari lal yadav, Khesari Lal Yadav News
[ad_2]
Source link