Home भोजपुरी म्यूजिक वीडियो के शूटिंग सेट पर ही Ritesh Pandey ने को-एक्ट्रेस संग जमकर खेली होली, धोखे से यूं लगाया कलर

म्यूजिक वीडियो के शूटिंग सेट पर ही Ritesh Pandey ने को-एक्ट्रेस संग जमकर खेली होली, धोखे से यूं लगाया कलर

0
म्यूजिक वीडियो के शूटिंग सेट पर ही Ritesh Pandey ने को-एक्ट्रेस संग जमकर खेली होली, धोखे से यूं लगाया कलर

[ad_1]

भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है, जिसके बोल ‘लहंगा महंगा’ (Lehenga Mehenga) है. इसमें दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली और इनके वीडियो को दर्शकों से भी शानदार रिस्पांस मिला. ऐसे में अब इसी म्यूजिक वीडियो (Music Video) के सेट से बिहाइंड द सीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को अपनी को-एक्ट्रेस से धोखे से रंग लगाते हुए देखा जा सकता है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘लहंगा महंगा’ (Lehenga Mehenga) के बिहाइंड द सीन के वीडियो को एक्टर रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों ही अपने हाथों में गुलाल लिए हुए नजर आ रहे हैं और ऐक्शन बोलते ही दोनों एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, लेकिन इसी बीच रितेश एक्ट्रेस के साथ मस्ती करने लग जाते हैं. दरअसल, वो थोड़ा रंग हाथ में बचा लेते हैं और जैसे ही श्वेता उन्हें रंग लगाती हैं तो एक्टर उन्हें पकड़कर उनके चेहरे को लाल रंग से भर देते हैं और उनका बुरा हाल हो जाता है. वो सेट से हट जाती हैं और दोनों ही मस्ती के बाद हंसने लगते हैं. इस वीडियो को देखकर एक बात तो जाहिर है कि होली वीडियो को शूट करते समय दोनों ने साथ में जमकर मस्ती की और होली से पहले ही इसका मजा ले लिया.

इनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. इनके वीडियो को ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस भी इनके मस्ती भरे वीडियो को काफी इन्जॉय कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गर्दा भइया होली है’. दूसरे ने श्वेता के लिए लिखा, ‘लाल भूत’. इस पर एक्ट्रेस ने भी रोने वाली इमोजी शेयर की है.

वहीं, अगर भोजपुरी गाना ‘लहंगा महंगा’ (Lehenga Mehenga) की बात की जाए तो इसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इनका ये वीडियो सॉन्ग भी मस्ती से भरा है और इन्जॉय करने वाला है. इस गाने को जहां रितेश पांडे और श्वेता महारा पर फिल्माया गया है वहीं, रितेश के साथ ही शिल्पी राज ने अपनी दमदार अवाज में सजाया है. इस गाने के वीडियो को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है. इमसें चारों तरफ गुलाल और अलग-अलग कलर को उड़ाया जा रहा है. इसका वीडियो काफी धांसू है. इसमें रितेश पांडे और श्वेता महारा शानदार डांस स्टेप्स भी दिखा रही हैं. वहीं, गाने का म्यूजिक बेहद ही शानदार है, इसे झूमने पर तो हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh के भोजपुरी होली सॉन्ग ‘White Lahanga’ ने उड़ाया गर्दा, फैन बोला- ‘आपको कोई नहीं हरा सकता’

यह भी पढ़ें- भोजपुरी गाना ‘परदेसिया’ फेम एक्ट्रेस Shweta Mahara को मिला वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का साथ, देखिए ग्लैमरस फोटोज

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, भोजपुरी होली गीत, रितेश पांडे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here