[ad_1]
भारत रत्न लता मंगेशकर (lata Mangeshkar Songs) भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उन्हें उनके गानों और आवाज के लिए सदियों तक याद किया जाएगा. उनका जितना बॉलीवुड और मराठी इंडस्ट्री से नाता है उतना ही गहरा नाता भोजपुरी से भी रहा है. उन्होंने भोजपुरी की पहली फिल्म (Bhojpuri Film) ‘गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ईबो’ (ganga maiyya tohe piyari chadhaibo) के गाने गाकर उसे यादगार बना दिया. इस मूवी के गानों की टक्कर आज भी कोई नए दौर के सिंगर्स नहीं दे पाए हैं. फिर चाहे वो पवन सिंह का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ हो या फिर खेसारी लाल यादव का ‘छलकता हमरो जवनिया’ गाना हो.
नहीं थी भोजपुरी बी ग्रेड वाली छवि
भोजपुरी सिनेमा का कद उस समय भले ही छोटा था. लेकिन तब इसकी पहचान आज जैसे बी ग्रैड वाली नहीं थी. आज भोजपुरी सिनेमा अश्लीलता की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती है. जब भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) और गानों की शुरुआत की गई थी तो उस समय लता मंगेशकर को हर कोई चाहता था कि वो ही उसकी फिल्म में गाना गाएं. भोजपुरी गानों की शुरुआत भी स्वर कोकिला की आवाज में की गई थी. उन्होंने यहां पर पहला गाना ‘हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, सइंया से करा द मिलनवा हे राम’ गाया था, जो आज भी बजने लगे तो इसे सुनने में सभी मगन हो जाते हैं. उन्होंने इस फिल्म का केवल यही गाना नहीं गाया है. इसी मूवी का गाना ‘मारे करेजवा में तीर’ भी उन्होंने ही गाया है. इस गाने को उन्होंने अपनी छोटी बहन उषा के साथ मिलकर गाए थे.
अगर लता मंगेशकर के भोजपुरी गानों (Lata Mangeshkar Bhojpuri Songs) की बात की जाए तो इसमें लोगों की जुबान पर चढ़ने वाले गाने कुछ ऐसे हैं-
1. ‘हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, सइंया से करा द मिलनवा हे राम’
2. ‘मारे करेजवा में तीर’
3. ‘लाली लाली होठवा से बरसे ललईया हो कि रस चुएला’ (फिल्म – लागी नाही छूटे राम)
4. ‘लुक छिप बदरा में’ (फिल्म- गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो)
5. ‘जा जा रे सुगना जा रे, कही दे सजनवा से’ (फिल्म – लगी नहीं चुप राम)
6. रितिया-पीरितिया (फिल्म-दुल्हा अइसन चाही)
पवन सिंह और खेसारी जैसे सिंगर्स नहीं पछाड़ पाए लता के गाने
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव (Pawan Singh-Khesari lal yadav) ने भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. उन अधिकतर गानों को अश्लीलता की संज्ञा दी गई है. इसके अलावा भी भोजपुरी में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके गाने अश्लील रहे हैं. यहां तक कि अब फिल्मों में भी अश्लीलता की भरमार होती है. लेकिन, जो लता मंगेशकर ने भोजपुरी के शुरू के दौर के लिए किया वो सदियों तक याद किया जाएगा. पवन सिंह के गाने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ (lollypop lagelu) और ‘छलकता हमरो जवनिया’ को देश से लेकर विदेशों तक सुना गया. लेकिन, इनके हिट गाने आज तक लता मंगेशकर के भोजपुरी गानों को टक्कर नहीं दे पाएं. लता दीदी के गानों के बोल बहुत प्यारे रहे हैं. उसमें अश्लीलता का ‘अ’ तक नहीं है.
लता मंगेशकर के भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) के बाद फिल्म इंडस्ट्री में गुड्डू रंगीला (Guddu Rangeela) जैसे कई सिंगर्स आए और उनके गाने चर्चा में रहे हैं. हालांकि, उनकी चर्चा कोई अच्छे गानों के लिए नहीं की गई है. वो अश्लील गानों के लिए जाने गए, जिनकी आलोचना हर किसी ने की. भोजपुरी के गानों में आज भी काफी अश्लीलता देखने के लिए मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, Lata Mangeshkar, लता मंगेशकर गाने
[ad_2]
Source link