Home भोजपुरी मस्ती से भरा है Ankush Raja का भोजपुरी होली सॉन्ग ‘कभी अप कभी डाउन’, वीडियो देख आप भी लगाएंगे जोरदार ठुमके

मस्ती से भरा है Ankush Raja का भोजपुरी होली सॉन्ग ‘कभी अप कभी डाउन’, वीडियो देख आप भी लगाएंगे जोरदार ठुमके

0
मस्ती से भरा है Ankush Raja का भोजपुरी होली सॉन्ग ‘कभी अप कभी डाउन’, वीडियो देख आप भी लगाएंगे जोरदार ठुमके

[ad_1]

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक होली सॉन्ग्स (Bhojpuri Holi Song) रिलीज किए जा रहे हैं. हर एक्टर्स और सिंगर्स अपने होली गानों से धमाल मचाए हुए हैं. ऐसे में अब अंकुश राजा (Ankush Raja) और एक्ट्रेस कोमल सिंह (Komal Singh) के साथ वो जमकर ठुमके लगा रहे हैं. उस गाने के बोल ‘कभी अप कभी डाउन’ (Kabhi Up Kabhi Down) हैं. इनका वीडियो सॉन्ग मस्ती से भरा है. इसे देखने के बाद हर किसी का दिल झूमने का करेगा. सॉन्ग ने होली के माहौल को और भी रंगीन बना दिया है.

भोजपुरी गाना ‘कभी अप कभी डाउन’ (Bhojpuri gaana Kabhi Up Kabhi Down) के वीडियो को आपन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अंकुश राजा (Ankush Raja-Komal Singh) एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ होली के रंगों के बीच भांग पीकर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. जहां एक्टर्स को सफेद कुर्ता पायजामा से लेकर जीन्स शर्ट में देखा जा रहा है वहीं, एक्ट्रेस कोमल गाउन में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. उनके गाउन को लेकर ही अंकुश राजा ने ये गाना गाया है और इस पर उन्होंने को-एक्ट्रेस संग खूब मस्ती की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस भी अंकुश के साथ गाने को खूब इन्जॉय कर रही हैं. गाने का म्यूजिक और धुन ऐसी है कि आपका मन भी झूमने का करेगा. सॉन्ग को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जिसमें पार्क से लेकर गार्डन तक का बैकग्राउंड देखने के लिए मिल रहा है.

अंकुश राजा और कोमल सिंह अभिनीत भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Songs) ‘कभी अप कभी डाउन’ (Kabhi Up Kabhi Down) के वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और साढ़े पांच हजार से ज्यादा तो लाइक्स मिले हैं. अभी भी गाने को लोग खूब सुन रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 41 साल की Shweta Tiwari की खूबसूरती ने मोह लिया फैन्स का मन, एक बोला- ‘आप अब भी टीनेजर लगती हो’

अगर भोजपुरी गाना ‘कभी अप कभी डाउन’ (Kabhi Up Kabhi Down) के मेकिंग वीडियो की बात की जाए तो इसे अंकुश राजा और ममता राउत ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक हैं. वीडियो का निर्देशन गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन ने किया है. इसे एक्ट्रेस कोमल सिंह पर फिल्माया गया है, जी हां ये वही कोमल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने रोमांटिक वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती हैं. आपको बता दें कि कोमल सिंह अपने बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर फैंस को रील वीडियोज से एंटरनेट करना नहीं भूलती हैं.

यह भी पढ़ें- Women’s Day पर Neha Malik ने दिखाया बोल्ड लुक तो हुईं ट्रोल एक बोला- ‘आज के दिन भी ये दिखाना जरूरी है?’

टैग: Ankush Raja, भोजपुरी, Bhojpuri Holi Gana, भोजपुरी गाने

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here