Home भोजपुरी ‘भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..’, UP पुलिस पर ‘बच्चन पांडे’ का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ

‘भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..’, UP पुलिस पर ‘बच्चन पांडे’ का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ

0
‘भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..’, UP पुलिस पर ‘बच्चन पांडे’ का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ

[ad_1]

स्टोरी हाइलाइट्स

  • यूपी पुलिस पर चढ़ा ‘बच्चन पांडे’ का फीवर
  • अक्षय कुमार ने की यूपी पुलिस की तारीफ

‘एक्शन किंग’ से ‘खूंखार गैंगस्टर’ बने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ फिल्म का फीवर अब उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी चढ़ गया है. यूपी पुलिस ने अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे के ट्रेलर के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए फिल्मी अंदाज में रियल लाइफ क्रिमिनल्स पर बेस्ड एक वीडियो शेयर किया है. रील लाइफ से इंस्पायर होकर यूपी पुलिस ने जिस शानदार और फिल्मी अंदाज में रियल लाइफ अपराधियों और घटनाओं को पेश किया है, अक्षय कुमार ने उसकी तारीफ की है.

दिलचस्प है यूपी पुलिस की पोस्ट
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने नए वीडियो में बच्चन पांडे स्टाइल में बड़े-बड़े केसेज की झलक देश की जनता संग शेयर की है. वीडियो की शुरुआत बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय कुमार के एक दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें अक्षय कहते हैं- ‘भौकाल बनाए रखने के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है’. वीडियो में यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बताया है कि उन्होंने 8 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 तक देश के अलग-अलग जिलों में किन-किन अपराधों का पर्दाफाश किया है.

यूपी पुलिस ने अपने वीडियो में ये भी दिखाया है कि वो खूंखार गैंगस्टर और अपराधियों को किस तरह से अपने शिकंजे में लेती है. यूपी पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा! #ArmslengthFromCrime.

Bhojpuri Holi Song: ‘बवाल करेंगे’ में Akshra Singh-Khesari Lal Yadav ने मचाया बवाल, गाने को मिले ताबड़तोड़ व्यूज

अक्षय कुमर हुए यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी पर फिदा

यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी और शानदार आइडिया के खुद बॉलीवुड के ‘खूंखार गैंगस्टर’ बने अक्षय खुमार भी फैन हो गए हैं. अक्षय ने यूपी पुलिस के उनकी फिल्म बच्चन पांडे से इंस्पायर ट्वीट को रीशेयर करते हुए उनकी उन्हीं के स्टाइल में तारीफ की है. अक्षय ने लिखा- क्या बात👏🏻 👏🏻👏🏻. ये तो सच है कि क़ानून आगे, बाक़ी सब पीछे! आपकी क्रिएटिविटी को सलाम  @UPPolice. आशा करता हूं कि आप हमारी क्रिएटिविटी को बड़े पर्दे पर देखेंगे और उसे पसंद करेंगे.

फैंस भी यूपी पुलिस के बच्चन पांडे से इंस्पायर उनके पोस्ट से काफी इंप्रेस हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार के कई फैंस का मानना है कि ये अक्षय और उनकी फिल्म की पावर है, जिसने यूपी पुलिस को भी अपना फैन बना दिया है.

कब रिलीज होगी बच्चन पांडे फिल्म
अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला है. अक्षय फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय का खूंखार लुक भी चर्चा में बना हुआ है. जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. जैकलीन, बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ काफी खून खराबे से भरी भी होने वाली है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here