[ad_1]
स्टोरी हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस पर चढ़ा ‘बच्चन पांडे’ का फीवर
- अक्षय कुमार ने की यूपी पुलिस की तारीफ
‘एक्शन किंग’ से ‘खूंखार गैंगस्टर’ बने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ फिल्म का फीवर अब उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी चढ़ गया है. यूपी पुलिस ने अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे के ट्रेलर के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए फिल्मी अंदाज में रियल लाइफ क्रिमिनल्स पर बेस्ड एक वीडियो शेयर किया है. रील लाइफ से इंस्पायर होकर यूपी पुलिस ने जिस शानदार और फिल्मी अंदाज में रियल लाइफ अपराधियों और घटनाओं को पेश किया है, अक्षय कुमार ने उसकी तारीफ की है.
दिलचस्प है यूपी पुलिस की पोस्ट
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने नए वीडियो में बच्चन पांडे स्टाइल में बड़े-बड़े केसेज की झलक देश की जनता संग शेयर की है. वीडियो की शुरुआत बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय कुमार के एक दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें अक्षय कहते हैं- ‘भौकाल बनाए रखने के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है’. वीडियो में यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बताया है कि उन्होंने 8 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 तक देश के अलग-अलग जिलों में किन-किन अपराधों का पर्दाफाश किया है.
यूपी पुलिस ने अपने वीडियो में ये भी दिखाया है कि वो खूंखार गैंगस्टर और अपराधियों को किस तरह से अपने शिकंजे में लेती है. यूपी पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा! #ArmslengthFromCrime.
भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा!#आर्म्सलेंथफ्रॉमक्राइम pic.twitter.com/EUyfY1huIC
– यूपी पुलिस (@Uppolice) 25 फरवरी, 2022
अक्षय कुमर हुए यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी पर फिदा
यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी और शानदार आइडिया के खुद बॉलीवुड के ‘खूंखार गैंगस्टर’ बने अक्षय खुमार भी फैन हो गए हैं. अक्षय ने यूपी पुलिस के उनकी फिल्म बच्चन पांडे से इंस्पायर ट्वीट को रीशेयर करते हुए उनकी उन्हीं के स्टाइल में तारीफ की है. अक्षय ने लिखा- क्या बात👏🏻 👏🏻👏🏻. ये तो सच है कि क़ानून आगे, बाक़ी सब पीछे! आपकी क्रिएटिविटी को सलाम @UPPolice. आशा करता हूं कि आप हमारी क्रिएटिविटी को बड़े पर्दे पर देखेंगे और उसे पसंद करेंगे.
क्या बात👏🏻 👏🏻👏🏻
ये तो सच है कि क़ानून आगे, बाक़ी सब पीछे!
आपकी रचनात्मकता को सलाम @पुलिस को. आशा है कि आप हमारी रचनात्मकता को बड़े पर्दे पर पसंद करेंगे और देखेंगे👍🏻 #बच्चन पाण्डेय https://t.co/EivaFfw9nF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 26 फरवरी, 2022
फैंस भी यूपी पुलिस के बच्चन पांडे से इंस्पायर उनके पोस्ट से काफी इंप्रेस हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार के कई फैंस का मानना है कि ये अक्षय और उनकी फिल्म की पावर है, जिसने यूपी पुलिस को भी अपना फैन बना दिया है.
कब रिलीज होगी बच्चन पांडे फिल्म
अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला है. अक्षय फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय का खूंखार लुक भी चर्चा में बना हुआ है. जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. जैकलीन, बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ काफी खून खराबे से भरी भी होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link