Home भोजपुरी भोजपुरी सॉन्ग रितेश पांडे को मणि भट्टाचार्य की खूबसूरती से प्यार हो गया, कहा- ‘कवाना चापकल के पीलू पानी’

भोजपुरी सॉन्ग रितेश पांडे को मणि भट्टाचार्य की खूबसूरती से प्यार हो गया, कहा- ‘कवाना चापकल के पीलू पानी’

0
भोजपुरी सॉन्ग रितेश पांडे को मणि भट्टाचार्य की खूबसूरती से प्यार हो गया, कहा- ‘कवाना चापकल के पीलू पानी’

[ad_1]

भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. वो जितने अच्छे सिंगर हैं. उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम किया है, जिससे काफी धमाल भी मचाया है. ऐसे में अब एक्टर का नया गाना ‘कवना चापाकल के पिएलु पानी’ (Kawna Chapakal Ke Piyelu Paani) का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जिसमें वो मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) के साथ नजर आ रहे हैं और शानदार केमिस्ट्री दिखा रहे हैं. उनका ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘एमएलए दर्जी’ (MLA Darji) का है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘कवना चापाकल के पिएलु पानी’ (Kawna Chapakal Ke Piyelu Paani) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रितेश पांडे और मणि बार में शानदार डांस (Mani Bhattacharya Dance video) मूव्स दिखा रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि एक्टर मणि की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हैं कि वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दोनों ही कलाकारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी. दर्शकों को इस गाने के वीडियो का बेसब्री से इंतजार था. इससे पहले इसका ऑडियो रिलीज किया गया था.

आपको बता दें कि रितेश पांडे की फिल्म (Ritesh Pandey Bhojpuri Film) ‘एमएमए दर्जी’ (MLA Darji) काफी चर्चा में है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें वो एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) और मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) संग रोमांस करते दिखेंगे और दो-दो शादियों के फेरे में रिश्तों के जंजाल में फंसे दिखाई देंगे. इस दौरान आपको फुल कॉमेडी, ऐक्शन और रोमांस देखने के लिए मिलेगा. खैर, अगर नए गाने ‘कवना चापाकल के पिएलु पानी’ की बात करें तो इसे 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों के डांस मूव्स और केमिस्ट्री दर्शकों को इसे बार-बार देखने पर मजबूर कर रही है.

सॉन्ग ‘कवना चापाकल के पिएलु पानी’ को रितेश पांडे के साथ खुशबू जैन (Ritesh Pandey-Khushboo Jain Song) ने गाया है, दोनों की ही आवाज में ये गाना बेहतरीन लग रहा है. इसके लिरिक्स शेखर मधुर ने लिखे हैं और म्यूजिक साहिल खान ने दिया है. बैनर तान्वी मल्टीमीडिया है. अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें रितेश, चांदनी और मणि के अलावा संजय पांडे, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, पप्पू यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इसके डायरेक्टर धीरु यादव हैं और प्रोड्यूसर दीपक शाह हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri Song, Mani bhattacharya, रितेश पांडे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here