Home भोजपुरी भोजपुरी गाना: रितेश पांडे, मणि भट्टाचार्य बोलिन- ‘कबो फुर्सत में आईहा सांवरिया’

भोजपुरी गाना: रितेश पांडे, मणि भट्टाचार्य बोलिन- ‘कबो फुर्सत में आईहा सांवरिया’

0
भोजपुरी गाना: रितेश पांडे, मणि भट्टाचार्य बोलिन- ‘कबो फुर्सत में आईहा सांवरिया’

[ad_1]

बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी यूं तो टूटे आशिकों के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्मों में तो एक से बढ़कर गाने फिल्माए गए हैं, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद भी किया जाता रहा है. ऐसे में अब रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) के साथ रिलीज किया गया है, जिसके बोल ‘कबो फुर्सत में अइहा संवरिया’ (Kabo Fursat Me Aiha Saanwariya) हैं. इस गाने में एक्टर रितेश पांडे टूटे आशिकों के जैसे मुंह लटकाए एक्ट्रेस मणि की महफिल में बैठे नजर आ रहे हैं. इसमें वो बिरह की आग में जलते दिखाई दे रहे हैं.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘कबो फुर्सत में अइहा संवरिया’ (Kabo Fursat Me Aiha Saanwariya) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो को कोठे के तर्ज पर फिल्माया गया है. इसमें एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya Song) ‘कोठे वाली’ के किरदार में हैं, जिनका नाम पुष्पा होता है. उनका नाच काफी फेमस होता है. वहीं, रितेश पांडे को उनकी महफिल इसलिए खींच लाती है क्योंकि वो तलाक के पेपर पर साइन करवाना चाहते हैं. दरअसल, फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, रितेश उनसे मजे-मजे में शादी कर लेते हैं मगर प्यार तो वो एक्ट्रेस चांदनी सिंह से करते हैं. जब उनकी शादी के पर्चे हर जगह छप जाते हैं तो वो परेशान हो जाते हैं और मणि के आगे-पीछे तलाक के लिए घूमते हैं.

इस दौरान आपको फिल्म में कॉमेडी-ऐक्शन और रोमांस का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलेगा. इसी बीच मणि और रितेश पांडे के इस गाने ‘कबो फुर्सत में अइहा संवरिया’ को फिल्माया जाता है. ये गाना भले ही कोठे की तर्ज पर फिल्माया गया है मगर सॉन्ग सादगी और दर्द से भरा है, इसमें कोई अश्लीलता नहीं है. इसके बोल आपके दिलों को छू जाएंगे. बिरह की आग में केवल रितेश ही नहीं बल्कि मणि भट्टाचार्य भी तड़प रही होती हैं. दोनों की नजरों की नजाकत तो आपका दिल ही जीत लेगी. एक-दूसरे के लिए प्यार इनकी निगाहों में देखने के लिए मिलता है. गाने में संजय पांडे भी नजर आ रहे हैं, जो बीच एक बार मणि भट्टाचार्य के साथ ठुमके लगाते हैं.

आपको बता दें कि गाना ‘कबो फुर्सत में अइहा संवरिया’ रितेश पांडे की अपकमिंग फिल्म (Ritesh Pandey Bhojpuri Upcoming Film) ‘एमएलए दर्जी’ (MLA Darji) का है, जिसमें एक्ट्रेस चांदनी सिंह, संजय पांडे और मणि भट्टाचार्य लीड रोल में हैं. इस गाने को गायिकी के जादूगर मोहन राठौर (Mohan Rathor) और सिंगर ऋतु पाठक ने गाया है. दोनों की ही आवाज में ये गाना बेहद प्यारा है, जिसकी मिठास आपके दिलों में दस्तक देगी. इसके लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक साहिल खान ने दिया है. तान्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले इसका निर्माण किया या है. फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक शाह हैं और डायरेक्टर धीरु यादव हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri songs, रितेश पांडे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here