[ad_1]
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के प्यार एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) नजर आई हैं और वो उन पर शक कर रही हैं साथ ही दोनों के बीच जमकर नोकझोंक भी हो रही है. दरअसल, ये मामला कोई रियल का नहीं है रील का है. इनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘इश्क़’ (Ishq) रिलीज किया गया है, जिसमें इनके बीच ‘इश्क’ देखने के लिए मिल रहा है. इसमें दोनों ही एक्टर्स प्यारे नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
भोजपुरी गाना ‘इश्क़’ (Bhojpuri gaana Ishq) के वीडियो को SRK MUSIC यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस महिमा एक्टर खेसारी (Khesari lal-Mahima Singh) के प्यार में हैं और वो उन्हें खुद से दूर जाने नहीं देना चाहती हैं. इसलिए वो हमेशा ही उन पर शक करती रहती हैं जिसकी वजह इनके बीच शानदार गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड वाली नोकझोंक देखने के लिए मिल रही है. इसमें उन्हें जहां लड़ते-झगड़ते देखा जा सकता है साथ ही प्यार लुटाते हुए भी देखा जा सकता है. अब अगर गाने में इनके लुक की बात की जाए तो महिमा सिंह को वेस्टर्न स्टाइल में देखा जा सकता है. इसमें बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं साथ ही खेसारी कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. इनके वीडियो सॉन्ग को खबर लिखे जाने तक एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अगर भोजपुरी गाना ‘इश्क़’ (Ishq) के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इस गाने में खेसारी और शिल्पी की आवाज ने तो कायल ही कर दिया है. दोनों के ही फैंस इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं. वहीं, महिमा सिंह ने गाने में ग्लैमर का तड़का लगया है. इसके लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें- बोल्डनेस के बाद स्कूल गर्ल बन भोजपुरी की Sunny Leone ने लूटा फैंस का दिल, Gunjan Singh संग किया रोमांस
इसके अलावा अगर खेसारी लाल (Khesari lal yadav Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों से अपकमिंग फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. इसे उनके जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था, जिसमें एक्टर का मासूमियत भरा लुक देखने के लिए मिला था और वो बकरी के बच्चे पर प्यार लुटा रहे थे. उनके इस लुक को देखने के बाद फैंस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ में Ankush Raja और Kajal Raghwani की खूब जमी कैमिस्ट्री, देखिए Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, Khesari Lal Yadav Song, Mahima singh
[ad_2]
Source link