Home भोजपुरी बेटी से मैं कैसे नजरें मिलाऊंगा…? खेसारी लाल यादव ने लाइव में कही इंडस्ट्री छोड़ने की बात

बेटी से मैं कैसे नजरें मिलाऊंगा…? खेसारी लाल यादव ने लाइव में कही इंडस्ट्री छोड़ने की बात

0
बेटी से मैं कैसे नजरें मिलाऊंगा…? खेसारी लाल यादव ने लाइव में कही इंडस्ट्री छोड़ने की बात

[ad_1]

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपने गानों और एक्टिंग से तो सबको दीवाना बनाते ही रहते हैं लेकिन विवादों से भी दूर नहीं रह पाते हैं। फिलहाल वह अपनी बेटी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ लोग उनकी बेटी की तस्वीर और नाम अश्लील गानों से जोड़ रहे थे। इसके बाद एक्टर ने वीडियो बनाकर लोगों से कहा था कि वो एक पिता को मजबूर न करें। अब एक बार फिर एक्टर लाइव आए और उन्होंने इंडस्ट्री ही छोड़ने का ऐलान कर दिया।

दरअसल, हुआ ये था कि किसी लाइव के दौरान खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के करीबी ने किसी लड़के को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद राजपूत समाज भड़क उठा था। उन्होंने एक्टर की बेटी का टारगेट बनाया और उसकी फोटो के साथ भद्दे गाने बनाने लगे थे। इसके बाद जब एक्टर के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने एक वीडियो बनाया और कहा कि वो एक एक्टर के साथ-साथ पिता भी हैं। इस मामले में उनके परिवार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यूट्यूब से भी उनके कई सारे गाने डिलीट कर दिए गए थे। उन्होंने ये भी अपील की थी कि जो करना है उनके साथ करो, उनके परिवार को इस मामले में न घसीटो क्योंकि ये सब सही नहीं है।


Khesari Lal Yadav: बौखलाए खेसारी लाल यादव, बेटी की फोटो से छेड़छाड़ करने वालों से कहा- एक पिता को मजबूर मत करो
खेसारी लाल यादव की उड़ी नींद और भूख
अब एक्टर एक बार फिर लाइव आए और हाथ जोड़कर बोले कि उन्हें काम करने दिया जाए। उनको परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि वह पूरे दिन काम नहीं कप पाए। उनका न तो मन काम में लग रहा है और न ही नींद आ रही है। इतना ही नहीं, उनको भूख भी नहीं लग रही है। और इसकी वजह ये है कि वह भी एक पिता हैं। उनका कहना है कि वह काम करना चाहते हैं लेकिन वो करने से रोका जा रहा है। उनके पास अब सिर्फ गिनी-चुनी ही कम्पनियां ही बची हुई हैं।

Shilpi Raj Bio: गूगल पर क्यों सर्च हो रही हैं शिल्पी राज? जानिए भोजपुरी सिंगर की जिंदगी से जुड़े विवाद
खेसारी लाल कर रहे हैं इंडस्ट्री छोड़ने की बात
खेसारी लाल यादव ने आगे बताया कि उनके गाने भी चोरी हो रहे हैं। कोई उसे पहले ही गा देता है, जिसके बाद शूटिंग के बाद उनको डिलीट कर देना पड़ रहा है। वह काम करना चाहते हैं इसीलिए 24 घंटे वह लगे रहते हैं। लेकिन कुछ लोगों को शायद ये लगता है कि वह इस इंडस्ट्री के लायक ही नहीं हैं। उन्होंने वीडियो में फैन्स से भी एक सवाल किया। पूछा कि अगर उन्हें ऐसा लगता है कि वह भोजपुरी सिनेमा के लायक नहीं हैं, तो बताएं, वह किसी और इंडस्ट्री में चले जाएंगे। वहां पर इसी दम-खम के साथ मेहनत करेंगे और खुद को साबित करेंगे।


खेसारी लाल यादव 24 घंटे करते हैं काम
खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर लोगों से रिक्वेस्ट की कि उनकी फैमिली को कुछ न कहें और इस मामले में न घसीटें क्योंकि उनकी एक ही फैमिली है। वह दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पत्नी के साथ छठ और बच्चों के साथ उनका जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि मैं तकलीफ में हूं और इतनी परेशानी उन्होंने अभी तक कभी नहीं उठाई।

Bhojpuri News: तो इतनी फीस लेते हैं खेसारी लाल यादव के बेटे, इंस्टाग्राम लाइव में ऋषभ ने खोली पो
खेसारी लाल यादव ने मांगी माफी
खेसारी ने भावुक होते हुए ये भी कहा कि इस मामले में उनकी बेटी का कोई कसूर नहीं है। उन्हें अभी ये समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी बेटी से नजरें कैसे मिलाएंगे क्योंकि वह तो यही सोचती है कि उसके पापा सबके दिलों पर राज करते हैं। अब वह उसको क्या जवाब देंगे कि उनकी वजह से उसे सरेआम बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा कि अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह बेटी से क्या बात करें। इसके अलावा वह माफी भी मांगते हैं। कहते हैं- सॉरी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here