Home भोजपुरी बेटी की शादी में उससे गले लग फूट-फूटकर रोने लगे थे Awdhesh Mishra, खुद बयां किया बिछड़ने का दर्द

बेटी की शादी में उससे गले लग फूट-फूटकर रोने लगे थे Awdhesh Mishra, खुद बयां किया बिछड़ने का दर्द

0
बेटी की शादी में उससे गले लग फूट-फूटकर रोने लगे थे Awdhesh Mishra, खुद बयां किया बिछड़ने का दर्द

[ad_1]

भोजपुरी एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) इंडस्ट्री के खूंखार विलेन के तौर पर जाने जाते हैं. मगर अब उन्होंने विलेन की लगी मुहर को मिटा दिया है. अब वो बाप, भाई और दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्मों की शूटिंग में अक्सर बिजी रहने वाले एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने बेटी और पिता के बिछड़ने का दर्द फैंस के साथ शेयर किया है. वो अपनी बेटी की शादी में उससे दूर हो जाने के गम में गले लगकर फूट-फूटकर रोए थे, जिसकी फोटो भी एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अवधेश मिश्रा ने इंस्टाग्राम (Awdhesh Mishra Emotional Post) पर अपनी बेटी के साथ एक इमोशनल कर देने वाली फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी बेटी (Awdhesh Mishra daughter Marriage) के साथ तस्वीर को शेयर करने के साथ ही पिता-बेटी के दर्द को साझा किया है. उन्होंने लिखा, ‘शुभ प्रभात दोस्तों 🙏 फिल्मों में तो आपने मुझे या कई कलाकारों को पिता पुत्री की भावनाओं को व्यक्त करते या रोते रुलाते देखा होगा. पर वास्तविकता में इस रिश्ते का प्रेम भाव या बिछड़न के एहसास को शब्द तथा भाव में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वो तो यूं ही कभी कैमरे में कैद मिल जाता है. जैसे ये तस्वीर, मेरी बेटी के विवाहोत्सव के क्रम में संगीत के दिन का मुझे मिला तो मैंने सोंचा कि, वास्तविक रिश्तों की वास्तविक भावनाओं को आपसे सांझा करूं’.

बेटियों की शादी में बुरी तरह रो पड़े अवधेश मिश्रा

एक्टर की इस पोस्ट पर भोजपुरी के कई स्टार्स ने कमेंट किया है और उनकी फीलिंग्स के साथ सहमति जताई है. एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) ने लिखा, ‘मैं आपके दर्द को महसूस कर सकता हूं प्रभु’. वहीं, एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने लिखा, ‘ये किसी भी पिता के लिए एक ऐसा पल होता है, जिसके दोनों भाव एक साथ उमदते हैं. जहां एक तरफ बेटी की शादी की खुशी वहीं, दूसरी तरफ बिछड़ने का विदाई का दुख… ईश्वर बहन को हमेशा सुखी और खुश रखे’. एक्टर और विलेन देव सिंह ने लिखा, ‘भावुक पल’. इसी तरह से कई भोजपुरी एक्टर्स ने कमेंट किया है.

इसके साथ ही कई यूजर्स ने भी अवधेश मिश्रा की पोस्ट पर कमेंट किया है. एक ने लिखा, ‘जब बिदाई होती तो कलेजा फट जाता है सर ,एक लड़की की ,और उसके माता पिता का भी, यही दुनिया कि रीत है एक ना एक दिन बिछड़ना हि पड़ता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपने जो लिखा है सर जी वाकई में दर्द भरा है लेकिन परम्पराओं से यहि रीति रिवाज चलते आ रही है’. तीसरे ने लिखा, ‘इसीलिए तो कहा जाता है कि सिनेमा जीवन का आइना होता है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पिता के जीवन का यह पल जिसमे एक तरफ ख़ुशी की बेटी का,,दूसरी तरफ उसकी विदा होने का दुख’. इसी तरह से फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ये एकदम भावुक कर देने वाला पल है. फोटो में एक्टर की आंखों में आंसू देखकर और बाप-बेटी का यूं बिलखकर रोना वाकई में दिल को तोड़ देने वाला है. इस पल का सामना करना हर बाप के लिए वाकई में बड़ा ही मुश्किल होता है.

टैग: Awdhesh mishra, भोजपुरी, Bhojpuri Cinema

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here