Home भोजपुरी ‘पावर होला खाली ई अहीर जाती में रे’ फेम Tuntun yadav संग रोमांस करेंगी Kajal Raghwani, जानें फिल्म का नाम

‘पावर होला खाली ई अहीर जाती में रे’ फेम Tuntun yadav संग रोमांस करेंगी Kajal Raghwani, जानें फिल्म का नाम

0
‘पावर होला खाली ई अहीर जाती में रे’ फेम Tuntun yadav संग रोमांस करेंगी Kajal Raghwani, जानें फिल्म का नाम

[ad_1]

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर टुनटुन यादव (Tuntun yadav) ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उनके हिट गानों में से हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘पावर होला खाली ई अहीर जाती में रे’ (Pawar hola Khali Ahir jati mein re) ने तहलका ही मचा दिया था. ये गाना उनके करियर के भी हिट साबित हुआ. अब टुनटुन भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी लीड रोल प्ले करेंगी. ऐसे में सिंगर के फैंस उनकी और काजल की कैमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.

टुनटुन यादव की भोजपुरी डेब्यू फिल्म की बात करें तो जिस फिल्म के गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ने पवन सिंह के आज इंटरनेशनल स्टार बना दिया, आज उसी मूवी के सीक्वल से लोक गायक टुनटुन यादव की भोजपुरी सिने स्क्रीन पर एंट्री होने वाली है. यह एंट्री धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में उनके अपोजिट फीमेल लीड में होंगी भोजपुरी की मशहूर ब्यूटी काजल राघवानी. यानी टुनटुन यादव काजल राघवानी के साथ फिल्म ‘प्रतिज्ञा 3’ से अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं. इस मूवी की सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसमें लॉलीपॉप गाने का नया वर्जन (Lollypop Song New version) लोगों के बीच होगा.

आपको बता दें कि बरसों पहले आई फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ ने भोजपुरी सिनेमा जगत को एक ऐसा गाना दिया, जिसकी गूंज आज भी देश विदेश में होती है और उसी गाने ‘लॉलीपाप लागेलु’ (lollypop lagelu) ने पावरस्टार पवन सिंह को एक अलग पहचान दी. फिल्म ने तो तहलका मचाया ही उसके गाने भी भोजपुरी के चुनिंदा सबसे लोकप्रिय गानो में शामिल हैं. इसके बाद आई ‘प्रतिज्ञा 2’. इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की.

kajal Raghwani will romance with Singer Tuntun yadav Debut in Bhojpuri

‘प्रतिज्ञा 2’ के बाद से ही ‘प्रतिज्ञा 3’ को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा पिछले कई सालों से हो रही है, अब इस चर्चा को मूर्त रूप दिया जा रहा है. ‘प्रतिज्ञा 3’ के निर्माता हैं रेनेसेन्स मीडिया एंटरटेनमेंट, लेखक हैं संजय राय, गीत संगीत विनय बिहारी का होगा और संगीत का अधिकार रेनेसेन्स म्यूजिक के पास होगा. ‘प्रतिज्ञा 3’ में टुनटुन यादव फिलहाल रितेश पांडेय (Ritesh pandey) के साथ डेब्यू कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Khesari lal yadav को देखते ही उनसे लिपट गई नेपाली लड़की फिर दिया ऐसा सरप्राइज कि एक्टर भी हो गए शॉक्ड

वहीं, रेनेसेन्स मीडिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘मन के सांवरिया’ के भी प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. निर्माता निर्देशक विष्णु शंकर बेलु की फिल्म ‘मन के सांवरिया’ की शूटिंग मार्च महीने में बिहार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में होगी और इसी मूवी की शूटिंग पूरी होने के बाद ही ‘प्रतिज्ञा 3’ की शूटिंग शुरू की जाएगी. इन दोनों ही फिल्मों के म्यूजिक राइट्स रेनेसेन्स म्यूजिक के पास होगा.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी गाना ‘कवना चापाकल के पियेलू पानी’ में मणि भट्टाचार्य के प्यार में दिखे Ritesh Pandey, जबरदस्त है Video

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, Kajal Raghwani

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here