[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के यंग सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) को इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय भी कहा जाता है. वो इंडस्ट्री के एक्शन स्टार के तौर पर भी जाने जाते हैं. छोटी उम्र में ही वो सिनेमा जगत में राज करते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. वो फैन फॉलोइंग के मामले में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) तक के आगे हैं. वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अब एक बार फिर से सभी को पीछे छोड़ दिया है और एक नहीं बल्कि 4-4 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर दिया है.
प्रदीप पांडे को चिंटू पांडे के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में अब 4-4 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इतिहास ही रच दिया है. उन्हें इस साल लगातार 4-4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. चिंटू को अभी हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satavela) के लिए दिया गया है. बताया जा रहा है कि भोजपुरी में ये अनोखा रिकॉर्ड है. ऐसा पहली बार हुआ है, जो कि एक ही एक्टर 4 बार बेस्ट एक्टर बना है. यह रिकार्ड बनाने वाले चिंटू पहले अभिनेता बन गए हैं. भोजपुरी सिनेमा में चिंटू ने अपनी अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर पहले ही धमाल मचा रखा है और अब अवॉर्ड शो में भी उनका जलवा खूब देखने को मिल रहा है.
इन अवॉर्ड शो में भी मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड से पहले अयोध्या में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड, 22 देशों के फिल्म जगत से जुड़े लोगों के बीच झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है. अब इसी कड़ी में एक्टर को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया है. इस अवॉर्ड के मिलने की खुशी का इजहार चिंटू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किया. उन्होंने अवॉर्ड वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक बार फिर… ग्रीन सिनेमा अवार्ड्स में “ससुरा बड़ा सतावेला” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. थैंक यू और दिल से लव यू ऑल. ये आप सबके प्यार और विश्वास की नतीजा है.’ इसमें वो अपने डायरेक्टर पिता के साथ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
खेसारी बने बेस्ट पॉपुलर एक्टर
इसके साथ ही खेसारी लाल यादव को भी ग्रीन सिने अवॉर्ड में बेस्ट पॉपुलर एक्टर चुना गया है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) के लिए दिया गया है. इतना ही नहीं उन्हें इसी फिल्म के लिए बेस्ट मेल सिंगर का भी अवॉर्ड दिया गया है. ‘बोल राधा बोल’ ने बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धमाल ही मचा दिया था. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था. इसमें उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashree) ने लीड रोल प्ले किया था. इसके साथ ही आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को फिल्म ‘आशिकी’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस चुना गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, प्रदीप पांडेय चिंटू
पहले प्रकाशित : 16 फरवरी, 2023, 07:00 IST
[ad_2]
Source link