
[ad_1]
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) आज सिनेमा जगत हो या म्यूजिक इंडस्ट्री वो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गानों और फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में कुछ दिन पहले ही एक्टर का नया गाना ‘कोको कोला’ (Le le Aai Coco Cola) रिलीज हुआ था, जो ग्लोबली टॉप वन रैंकिंग पर रन कर रहा था. इस गाने ने एक्टर को ग्लोबल स्टार भी बना दिया है. लेकिन, बीते दिन ही एक खबर सामने आई की 11वीं क्लास के छात्र ने परीक्षा में प्रश्न के उत्तर की जगह उनके गाने को ही लिख दिया और उसे पूरी तरह से इस गाने की व्याख्या भी की है. अब इस मामले को लेकर एक्टर ने भी अपनी सफाई दी है.
बिहार में ली जाने वाली परीक्षा में एक छात्र द्वारा लिखे गए खेसारी के गाने ‘कोका कोला’ पर एक्टर ने छात्र को समझाइस दी है और जिम्मेदार बनने का पाठ पढ़ाया है. एक्टर ने न्यूज 18 की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘ना, ई ठीक नहीं है! पढ़ाई बहुत जरूरी है. भविष्य है आप लोग बिहार के. पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं, फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा’. खेसारी की इस पोस्ट पर लोगों के मिले जुले रिएक्शन्स देखने के लिए मिले हैं.
ना, ई ठीक नहीं है!
पढ़ाई बहुत जरूरी है। भविष्य है आपलोग बिहार के। पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं। फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा। https://t.co/ps37RV2YnR
– Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) 24 मई 2022
एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी भाई आपसे एक बात बोलना चाहूंगा सलाह के तौर पर बुरा मत मानना लेकिन जिस तरह से आप लोग भी फ़ूहड़ गीत गा रहे हैं, उससे आप हमारे समाज को और भोजपुरी गीत को भी बदनाम कर रहे हैं. आपसे विनम्र निवेदन है भोजपुरी को बदनाम ना करें और दिल को छू जाने वाली सदाबहार भोजपुरी गीत ही बनाएं.’ दूसरे ने भी नसीहत देते हुए लिखा, ‘तुम्हे फरक नहीं की तुम्हारे ढोडी साया जवनिया और अन्य अश्लील शब्दावली वाले गानों से किस हद तक यूथ पर प्रभाव पड़ता है. इनफ्लूएंसर और सेलिब्रिटी होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझो खेसारी जी, अश्लीलता तत्काल बंद करने की कोशिश करो’.
शख्स अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखता है, ‘आप से यदि पूंछे कि भोजपुरी का सबसे बड़ा सुपरस्टार आज की डेट में कौन है, तपाक से आपका जवाब आएगा- खेसारी. इसीलिए भोजपुरी इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड सेट करने में खेसारी जी की बहुत बड़ी भूमिका है, इस बात को उनके फैन और खुद उनको समझना होगा और समाज में कंटेंट सोच समझ के परोसना होगा.’
आपको बता दें कि ये मामला गोपालगंज का है, जहां पर एक छात्र को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का गाना इतना पसंद आया कि उसने परीक्षा में प्रश्न का उत्तर देने के बजाय उत्तर पुस्तिका में एक्टर का हिट गाना ही लिख दिया और तो और उसकी व्याख्या भी करके चला आया है. उसकी आंसर सीट पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actors, Khesari lal yadav
पहले प्रकाशित : 24 मई 2022, 15:26 IST
[ad_2]
Source link