
[ad_1]
मुंबई: पेशे से आईटी प्रोफेशनल अशोक प्रसाद अभिषेक ने साल 2022 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी का शुभारंभ किया. अपने बैनर तले सबसे पहले भोजपुरी के मशहूर एक्टर निरहुआ (Nirhua) की बायोपिक ‘अभिनेता से राजनेता’ बनाने की घोषणा कर डाली. इस बायोपिक के निर्देशन की जिम्मेदारी संतोष मिश्रा को सौंपी चूंकि संतोष दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ कई फिल्में बना चुके हैं, लिहाजा उन्हें ही डायरेक्शन के लिए उपयुक्त समझा. लेकिन इस बायोपिक के बनने से पहले ही निर्माता का भोजपुरी इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया. चलिए बताते हैं पूरा मामला.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस लंबे सफर में एक्टर ने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब जब एक्टर एमपी बन गए हैं तो मेकर्स के बीच उनकी डिमांड बढ़ गई है. इसी क्रम में ‘अभिनेता से राजनेता’ बायोपिक बनाने की तैयारी बड़े ताम-झाम के साथ पिछले साल अगस्त में शुरू हुई. दशहरा के बाद से शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन किसी न किसी वजट से टलती रही. नए-नए फिल्म प्रोड्यूसर बने अशोक प्रसाद अभिषेक ने निरहुआ के पास डेट्स के लिए कई बार चक्कर लगाए लेकिन एक्टर की डेट नहीं मिल पाई.

(फोटो साभार: dineshlalyadav/Instagram)
निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक छोड़ दी इंडस्ट्री
दरअसल, एमपी बनने के बाद दिनेश लाल यादव के पास काम बढ़ गया और इतनी फिल्में साइन कर ली कि शूटिंग डेट्स का मैनजमेंट गड़बड़ा गया है. बायोपिक के प्री प्रोडक्शन के दौरान बायोपिक प्रोड्यूसर काफी परेशान रहे और करीब 2 करोड़ रुपए भी खर्च हो गए. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, तंग आकर बायोपिक की शूटिंग से पहले ही निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है.

सांसद बनने के बाद निरहुआ की व्यस्तता काफी बढ़ गई हैं. (फोटो साभार: dineshlalyadav/Instagram)
मिली जानकारी के मुताबिक ‘अभिनेता से राजनेता’ बायोपिक का पूरा मामला सेट करने के बाद प्रोड्यूसर ने खेसारी लाल यादव को लेकर फिल्म ‘लाल सोना’ और पवन सिंह को लेकर एक भोजपुरी फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी. भोजपुरी के बड़े कलाकारों को साइन करने, प्रोडक्शन कंपनी की नींव रखने के साथ प्री-प्रोडक्शन में 2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन एक भी फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई.
भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर दिनकर कपूर के मुताबिक ‘प्रोड्यूसर्स ने उत्तर प्रदेश सरकार से फिल्मों के लिए मिलने वाली वित्तीय सहायता के लालच में आकर ही दिनेश लाल निरहुआ को अपनी फिल्मों में साइन किया है, लेकिन हर फिल्म को सब्सिडी मिलना संभव नहीं है’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Dinesh Lal Yadav, Dinesh lal yadav nirahua
पहले प्रकाशित : 23 मार्च, 2023, 13:02 IST
[ad_2]
Source link