[ad_1]
बेटी के जन्म के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) को झोलिया भर-भर कर बधाइयां मिल रही हैं. अब इन सब के बीच आज नन्ही परी अपनी मम्मी आलिया (Alia Bhatt) और पापा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने घर पहुंची हैं.
|रणबीर-आलिया बेटी: नए-नए पैरेंट बने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने रविवार को अपनी पहली संतान का स्वागत किया. आलिया और रणबीर की बच्ची का जन्म एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ. जब से जून के महीने में, आलिया (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अस्पताल से रणबीर (Ranbir Kapoor) और अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रेगनेंसी की खबर शेयर की थीं, तभी से सभी इस कपल के नन्हे मेहमान का इंतजार उनके घर वालों के साथ साथ फैंस को भी था. वहीं अब बेटी के जन्म के बाद आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor) को झोलिया भर-भर कर बधाइयां मिल रही हैं. अब इन सब के बीच आज नन्ही परी अपनी मम्मी आलिया (Alia Bhatt) और पापा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने घर पहुंची हैं.
आलिया बेटी संग पहुंची घर :
वहीं इस बीच इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर की रेंज रोवर कार सुबह अंबानी हॉस्पिटल पहुंच गई थी. उसी कार से सुबह रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) अपनी नन्ही सी बिटिया के साथ घर पहुंचे. उनकी कार में बेटी को लेकर आने की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी बच्ची को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. आलिया (Alia Bhatt) और उनकी बेटी के स्वागत के लिए कपूर परिवार ने घर पर खास तैयारी की हैं. वायरल हो रही तस्वीरों पर डाले नजर. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव ने मुंबई में लिया लिट्टी चोखा का मजा, बताया- इस शेफ को मैंने सिखाया है
#रणबीर कपूर अपनी बच्ची को अपनी गोद में रखता है जैसे वह, #आलिया भट्ट तथा #नीतू कपूर घर पहुंचें ️♥️👶#आलिया भट्ट #रणबीर कपूर #अभी का दौर #नीतू कपूर #रणबीर आलिया #बच्ची #pinkvilla pic.twitter.com/iHwOYFyoTC
— Pinkvilla (@pinkvilla) 10 नवंबर 2022
[ad_2]
Source link