Home भोजपुरी देसी स्टार Samar Singh बने साल के सर्वश्रेष्ठ सिंगर, Arvind Akela kallu को भी मिला अवॉर्ड

देसी स्टार Samar Singh बने साल के सर्वश्रेष्ठ सिंगर, Arvind Akela kallu को भी मिला अवॉर्ड

0
देसी स्टार Samar Singh बने साल के सर्वश्रेष्ठ सिंगर,  Arvind Akela kallu को भी मिला अवॉर्ड

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) ने भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में ऐसा तहलका मचाया है कि श्रोताओं ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिंगर की कुर्सी पर बिठा दिया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं दिल्ली प्रेस के द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड की, जिसमें उन्हें बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देकर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है. वहीं, अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को बेस्ट एक्टर चुना गया है.

एक्टर सिंगर समर सिंह ने भोजपुरी संगीत जगत में ऐसा इतिहास रचा है, जिसे वर्षों तक लोग याद रखेंगे. एल्बम म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखते ही समर सिंह ने ऐसा थ्रेसर चलाया कि सबको भोजपुरी की खाटी मिट्टी से जुड़े गानों की ओर लौटने पर विवश होना पड़ा. जहां भोजपुरी एल्बम में लहंगा चोली के अलावा किसी भी एलबम सिंगर को कुछ सूझता ही नहीं था, वहीं देसी ब्वॉय के रूप में समर सिंह ने अन्य एल्बम गीतों का ट्रेंड ही बदल दिया. ऐसे समय में समर सिंह देसी स्टार बन कर एल्बम मेकर्स को खेत-खलिहान भोजपुरी माटी से जुड़े एल्बम सॉन्ग बनाने के लिए विवश कर दिया.

समर सिंह बने बेस्ट सिंगर

‘प्यार के परवाने’ की कर रहे शूटिंग

खैर, अगर समर सिंह (Samar Singh Upcoming films 2022) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इन दिनों अयोध्या में भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के परवाने’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) और मधु सिंह राजपूत (Madhu Singh Rajput) भी काम कर रही हैं. फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा हैं और कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक सुनील मांझी संभाल रहे हैं.

अरविंद अकेला कल्लू को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अरविंद अकेला कल्लू बने बेस्टर एक्टर

आपको बता दें कि भोजपुरी सिने अवार्ड 2022 में युवा दिलों की धड़कन बन चुके अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) को साल 2021 में उनके सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए मिला है. इस अवॉर्ड को पाकर वो बेहद ही खुश हैं और इसकी खुशी उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर करके जाहिर की है. उन्होंने लिखा, ‘सब्र का फल मीठा होता हैं और पुरुस्कार हमेशा कलाकार का मनोबल बढ़ाता हैं। अपने अभिनय जीवन के 11 साल गुजारने के बाद मुझे कल रात फ़िल्म प्यार तो होना ही था के लिए “सर्वश्रेष्ठ नायक 2021” (Best Actor 2021) का आवर्ड मिला’. इसके साथ ही इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया है. इससे पहले उन्हें भोजपुरी फिल्म ‘छलिया’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक) का अवार्ड मिल चुका है.

टैग: Arvind Akela Kallu, भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, समर सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here