Home भोजपुरी ‘तुम्हें तो सिर्फ अय्याशी करना है…’ ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं पवन सिंह की वाइफ, लोगों ने किए कमेंट्स

‘तुम्हें तो सिर्फ अय्याशी करना है…’ ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं पवन सिंह की वाइफ, लोगों ने किए कमेंट्स

0
‘तुम्हें तो सिर्फ अय्याशी करना है…’ ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं पवन सिंह की वाइफ, लोगों ने किए कमेंट्स

[ad_1]

पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) पिछले दिनों पति को तलाक और कई गंभीर आरोप लगाने की वजह से चर्चा में आई थीं. इससे पहले वो अपनी खूबसूरती और पति के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करने की वजह से सुर्खियों में रहती थीं. मगर पवन के साथ रिश्ते में आई दरार की वजह से अब वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर अक्सर आ ही जाती हैं. ऐसे में अब वो एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इस बार वजह इनका रिश्ता नहीं बल्कि लाइफस्टाइल और ड्रेस है. लोग उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं और कमेंट्स बॉक्स में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

दरअसल, पवन सिंह के जन्मदिन के बाद उनकी वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh photos) ने भी 7 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान केवल उनकी फैमिली और करीबी लोग ही थी. इसमें पवन सिंह को नहीं बुलाया गया था. उस समय भी लोगों उन्हें खरी-खोटी सुनाया था. इसके बाद अब ज्योति ने इस सेलिब्रेशन से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर के आउटफिट में ग्लैमरस अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है. उनकी ड्रेस कहीं से भी बोल्ड नहीं हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब बोल्डनेस नहीं है तो नेटिजन्स उन्हें ट्रोल (Jyoti Singh Trolled for dress) क्यों कर रहे हैं? ऐसे में आपको बता दें कि इसकी वजह उनका लाइफस्टाइल है और पवन सिंह के साथ ना रहना है. जी हां, ज्योति ने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘काला सिर्फ रंग नहीं है ये एक लाइफस्टाइल है’. इस कैप्शन और उनकी चिलिंग लाइफस्टाइल को लेकर लोग खूब भला-बुरा उन्हें सुना रहे हैं.

ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह

अब अगर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘लाइफ स्टाइल के चक्कर मे ही तो लाइफ का वाट लग रहा है स्टाइल को छोड़ कर अपने संस्कृति को अपनाओ फिर जाके जिन्दगी समझ आएगी’. दूसरे ने अय्याश बताते हुए लिखा, ‘अगर थोड़ा भी तुम्हारे मां बाप ने तुम्हें संस्कार दिया होता तो आज तो पवन सिंह की इज्जत करती लेकिन तुम्हें तो सिर्फ अय्याशी करना है और इसी के लिए पवन सिंह का नाम इस्तेमाल करने के लिए उनसे शादी किया तू है तुम जैसी लड़की पर तुम्हारा परिवार’. तीसरे ने लिखा, ‘आपको पवन भइया से प्यार नहीं है. आपको उनके पैसों से प्यार है. थोड़ा शर्म कीजिए भाभी जी ये हिंदू धर्म में अच्छा नहीं लगता है’. इसी तरह से लोग उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

इतना ही नहीं कइयों ने तो ट्रोल्स को ज्योति की ओर जवाब भी दिया है. ज्योति सिंह के कुछ फैंस उनका सपोर्ट करते हुए दिखे हैं. एक ने लिखा, ‘जी रही है तुम्हारे पवन भइया के चक्कर में फांसी नहीं लगा है. जिंदगी को समझ रही है तभी जी रही है’. दूसरे ने लिखा, ‘अरे भाई किसी की ड्रेस से तुम किसी के कैरेक्टर को कैसे तय कर सकते हो तुम्हारी बहन पहनती है तो क्या उसे भी ऐसे कहते हो.’ इसी तरह लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद किसी से छुपा नहीं हैं. उन्होंने एक्टर और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें गर्भपात कराने से लेकर सुसाइड के लिए मजबूर करने तक के कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट में दाखिल अर्जी में भरण-पोषण के लिए पवन सिंह से खर्चा भी मांगा था.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here