Home भोजपुरी जब हीरो के कहने पर रानी को फिल्म से निकाला, बोलीं- कंट्रोवर्सी के सहारे चलते हैं एक्टर

जब हीरो के कहने पर रानी को फिल्म से निकाला, बोलीं- कंट्रोवर्सी के सहारे चलते हैं एक्टर

0
जब हीरो के कहने पर रानी को फिल्म से निकाला, बोलीं- कंट्रोवर्सी के सहारे चलते हैं एक्टर

[ad_1]

स्टोरी हाइलाइट्स

  • क्या फेक है पवन सिंह-खेसारी की लड़ाई?
  • रानी चटर्जी ने बताया इंडस्ट्री का सच

पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के झगड़े ने हर किसी का ध्यान खींचा हुआ है. बीते सोमवार खेसारी लाल और उनके परिवार को पवन सिंह के फैन से धमकी मिली, जिसके बाद ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर हर कोई अपनी राय-राय देता दिख रहा है. वहीं अब रानी चटर्जी भी दोनों स्टार्स की पोलती खोलती दिखीं.

एक्ट्रेसेस के साथ होता है बुरा बर्ताव
खेसारी लाल यादव ट्रोलिंग मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी राय रखते हुए आजतक डॉट इन एक्सक्लूसिव बातचीत की है. मामले पर रानी चटर्जी का कहना, जब से खेसारी और पवन के फैंस आए हैं, तब से एक्ट्रेसेज ट्रोल हो रही हैं. खेसारी के साथ काम किया, तो पवन के फैंस ट्रोल करेंगे. ठीक वैसे ही पवन के साथ खेसारी के फैंस आपके पीछे पड़ जाएंगे. मैंने पवन और खेसारी को कितनी बार कहा है कि आपके फैंस हम एक्ट्रेसेज के साथ जिस तरह का विहेव करते हैं, उसके अगेंस्ट में आपलोग एक वीडियो ही चला दें, तो शायद प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आज इनपर आया, तो ये पुलिस और सरकार तक पहुंच गए हैं. वर्ना ये लोग तो ऐसे हैं, जो ट्रोलिंग के मजे लेते हैं. मेरे फैंस ने इसको रेल.. पेल दिया. इस तरह की तो लैंग्वेज होती हैं.

अक्षरा सिंह को मिली गाली
इंटरव्यू के दौरान रानी ने आगे बताया, एक बार ऐसा हुआ था कि मैंने किसी इंटरव्यू में कह दिया था कि मैं खेसारी जी की फिल्में नहीं देखती हूं. मुझे इतना ट्रोल किया गया जिसकी कोई हद नहीं है. मैंने जब गुस्से में कहा कि आप फैंस को कुछ कहते क्यों नहीं तो वो हंस देते हैं. वहीं अक्षरा सिंह के साथ जब पवन का विवाद हुआ था, तो क्या कुछ नहीं किया गया उसका, उसके नाम के साथ भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर गाने बनाए गए. तब खेसारी और पवन ने क्यों आवाज नहीं उठाई थी. ये लोग इनसिक्यॉर हैं. इसलिए ये कंट्रोवर्सी की जरूरत पड़ती है. वर्ना इनका एक गाना कोई ना सुने.

झूठी है Khesari Lal Yadav-Pawan Singh की लड़ाई, Rani Chatterjee ने खोली दोनों की पोल

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के प्रति रवैये पर रानी कहती हैं, मैंने हमेशा अपना रास्ता अलग चुना है. मैं कभी अपने फिल्मों के लिए हीरो पर निर्भर नहीं रही थी. जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तो उस वक्त मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने भी अपना करियर शुरू ही किया था. ये एक्टर्स भी लड़ाई किया करते थे लेकिन ये लोग इतने नीचे स्तर पर गिरकर काम नहीं करते थे. अभी इंडस्ट्री की सच्चाई यही है कि जितनी टैलेंटेड लड़कियां हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा है. वो सभी घर पर बैठी हुई हैं. अभी केवल वैसी ही लड़कियां काम कर रही हैं, जो किसी न किसी सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड है.

जब रानी चटर्जी को नहीं मिली फिल्म
ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है. हालांकि पुरानी बातें रही है, मुझे कई बार फिल्मों से निकाल दिया गया है, क्योंकि उन्हें अपनी स्पेशल दोस्त को फिल्म में रखना था. कई बार बहुत बेतुके एक्सक्यूज दिए जाते थे. मसलन मैं मनोज तिवारी संग एक फिल्म के लिए साइन हुई थी, उसका पहला चेक भी ले लिया था. मुझे उसी दिन प्रोड्यूसर का कॉल आता है और कहते हैं कि हीरो चाह रहे हैं कि आप ही लीड नहीं सेकेंड लीड बन जाओ. मैंने चेक रिटर्न कर दिया. रवि किशन के वक्त भी यही हुआ कि डायरेक्टर आकर कहने लगा कि हीरोइन नहीं तुम इस फिल्म में हीरो की बहन बन जाओ. ऐसे कई किस्से रहे हैं, जहां मुझे ‘मोटी’, ‘हीरोइन मटेरियल नहीं है’, ‘डांस नहीं आता’ जैसे टैग देकर मुझे फिल्म से निकाला गया था.

बेटी को मिली रेप की धमकी, DIG को करते रहे फोन, नहीं मिला जवाब: खेसारी लाल यादव

ये सब इसलिए हुआ था क्योंकि मैं अपने शर्तों पर काम करती थी. आजतक मैंने फॉरन टूर फिल्म या कह लें बड़े प्रोडक्शन में काम नहीं किया है क्योंकि वहां हीरो की गर्लफ्रेंड साइन की जाती हैं. 2014 के बाद से और चीजें खराब हुई हैं. यहां म्यूजिक कंपनी, एल्बम या फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन किसी न किसी की गर्लफ्रेंड है. एक हीरो अपनी उस सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड के साथ लगातार 12 से 13 फिल्में कर लेता है. ऐसे में हम जैसे लोगों के लिए मौके कम ही मिल पाते हैं. रानी चटर्जी ने तो दिल की बात कह दी, आपको भी ऐसा लगता है क्या?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here