Home भोजपुरी ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स पर भड़की जनता, रोमांटिक सीन्स को लेकर मचा बवाल

‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स पर भड़की जनता, रोमांटिक सीन्स को लेकर मचा बवाल

0
‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स पर भड़की जनता, रोमांटिक सीन्स को लेकर मचा बवाल

[ad_1]

टी वी समाचार: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक ऐसा शो है जो लोगों को आए दिन एंटरटेन करता रहता है. शो में आए दिन आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से ये शो टीआरपी में बना रहता है. वहीं ये शो आए दिन विवादों में भी बना रहता है. शो में कुछ ऐसे सीन्स दिखाई देते हैं जिसकी वजह से जनता शो को ट्रोल करने लगती है. इतना ही नहीं शो को कई बार बॉयकोट करने की मांग भी उठ चुकी है. वहीं एक बार फिर ये शो बुरी तरह फंस चुका है. यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग

शो को लेकर हुआ विवाद

दरअसल, ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पत्रलेखा को देखकर विराट अपना दिल हार जाता है और पहली मुलाकात याद करने लगता है. इस एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों को गुस्सा आ गया. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट सई और सवि को भूलकर पत्रलेखा व विनायक के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बनाता है. इस ट्रिप के लिए पत्रलेखा व्हाइट वनपीस और डेनिम आउटफिट पहनती है. वहीं जैसे ही विराट की नजर पाखी पर पड़ती है वह उसे देखता ही रह जाता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट और पत्रलेखा का यह रोमांस फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक मेकर्स की जमकर क्लास लगाई.

जनता ने मेकर्स पर निकाली भड़ास

इसे लेकर मेकर्स पर जनता भड़कती हुई नजर आई. एक यूजर ने लिखा, ‘इस हिस्से से नफरत हो गई है. विराट, सई को कैसे भूल सकता है और मेकर्स ये सीन ही क्यों दिखा रहे हैं जो कि क्रिंज से ज्यादा कुछ नहीं है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शो में क्या बकवास दिखा रहे हो. इस शो को बंद करो’. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है इस शो में ये सब क्यों दिखा रहे हैं. बकवास शो’. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें

वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘या तो आयशा इस शो को छोड़ दे और किसी दूसरे सीरियल में चली जाए. इस कपल को अपना हनीमून फेस जीने दे. या तो ऐश्वर्या शर्मा इस शो को छोड़ दे. ये अब तक की सबसे बेकार और घटिया एक्टिंग थी’. बता दें, इस शो को लेकर खूब बवाल हो रहा है अब देखना ये होगा कि शो के मेकर्स कुछ बदलाव लाते हैं या फिर ऐसे ही सीन्स बनाते रहते हैं. यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here