Home भोजपुरी खेसारी देंगे साउथ और बॉलीवुड को टक्कर? ‘संघर्ष’ और एक्शन के आगे हो जाएंगे फेल! दिल थामकर देखें

खेसारी देंगे साउथ और बॉलीवुड को टक्कर? ‘संघर्ष’ और एक्शन के आगे हो जाएंगे फेल! दिल थामकर देखें

0
खेसारी देंगे साउथ और बॉलीवुड को टक्कर? ‘संघर्ष’ और एक्शन के आगे हो जाएंगे फेल! दिल थामकर देखें

[ad_1]

पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड के बीच घमासान है. इस बीच साउथ का पलड़ा भारी दिखा है. ‘RRR’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने के लिए मिलीं, जिनके आगे बॉक्स ऑफिस पर कोई टिक ही नहीं पाया. लेकिन इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज होने के बाद हिंदी सिनेमा एक बार फिर से ट्रैक पर लौटता दिख रहे हैं. फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस किया और ये सुपरहिट रही है. इसी बीच अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) भी इस मैदान में उतरते हुए नजर आ रहे हैं. ये हम खुद से नहीं कह रहे हैं. ऐसा तो उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर वीडियो देखकर लग रहा है. ऐसा वीडियो भोजपुरी शायद ही पहले किसी ने देखा होगा, जिसमें धुआंधार एक्शन रहा हो. साथ ही फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग की गई हो.

अब आप सोच रहे होंगे कि खेसारी की ऐसी कौन सी फिल्म है, जो बॉलीवुड और साउथ के मुकाबले आ रहे है. दरअसल, खेसारी की उस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. वो कोई और नहीं बल्कि ‘संघर्ष 2’ (Sangharsh 2) रही है. फैंस के इंतजार के बीच इस मूवी का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें आपको धुआंधार एक्शन, एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, साउथ स्टाइल में शादी और विदेशों में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग देखने के लिए मिल रही है. विदेशों में तो पहले भी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती रही है. लेकिन ‘संघर्ष 2’ के जैसी शायद ही कोई होगी. इस एक मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई है. इसमें ड्रोन कैमरा और हैलिकॉप्टर शॉट का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, खेसारी का बॉडी ट्रांसफॉर्मेसन तो कमाल का है. ऐसा ट्रांसफॉर्मेसन भोजपुरी में शायद ही पहले किसी हीरो का देखा होगा.

“isDesktop=”true” id=”5380563″ >

भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ का दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. इसके टीजर वीडियो को रिलीज होते ही महज कुछ ही देर में करीब 50 हजार व्यूज और 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में खेसारी अंत में ये भी कहते हैं कि दिल थामकर देखें पिक्चर अभी बाकी है. टीजर से एक बात तो साफ जाहिर है कि एक्टर इसमें शानदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आने वाले हैं. उनका लुक काफी डैशिंग है. इसमें साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री, भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सबा खान भी नजर आने वाली हैं.

फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल हैं और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और एम के गुप्ता हैं. एक्शन, दिलीप यादव, एस मल्लेश और नियोग (बैंकॉक) का है.

यह भी पढ़ें-आम्रपाली की प्रेग्नेंसी का खुला राज, पति ने लगा दिया ‘लांछन’, कैसे बचाएंगी अपने बसे-बसाए घर को?

यह भी पढ़ें- 35 की उम्र में लिए 14 फेरे, हीरोइन के लिए पत्नी और बेटी को छोड़ा, कुछ ऐसी रही है इस एक्टर की लाइफ

टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here