[ad_1]
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) की हाल ही में होली के मौके पर फिल्म ‘फरिश्ता’ (farishta) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. लोगों की भीड़ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया है. इसमें एक्टर का किरदार भी कमाल का रहा है, जो ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में रहा है. इसमें उन्होंने एक पागल की भूमिका अदा की थी, इसे जीवंत करने के लिए खेसारी ने सभी ऐशो आराम को छोड़ दिया था. इसी बीच अब इसी में उनकी मां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा नवल ने अपना अनुभव साझा किया है.
एक्ट्रेस श्रद्धा नवल भोजपुरी की पॉपुलर माओं में से एक हैं. वो कई फिल्मों में पवन सिंह, खेसारी और निरहुआ की मां का रोल प्ले कर चुकी हैं. ऐसे में अब उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘फरिश्ता’ में पागल खेसारी की मां को रोल प्ले किया है. एक्ट्रेस ने इसमें ट्रेंडिंग स्टार के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है. उन्होंने लहरें को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘इसमें काम करने का अनुभव उनका बेहद ही शानदार रहा. इसके जरिए वो डायरेक्टर लाल बाबू के साथ पहली बार काम की हैं. लेकिन लाल बाबू के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है. काफी कंफर्टेबल रही थी.’
खेसारी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर श्रद्धा नवल (shraddha naval) ने कहा कि ‘पता नहीं लोग यकीन करेंगे कि नहीं. लेकिन खेसारी में मेरे बेटा का एहसास आता है. वो अपने बड़े बेटे कबीर को उनमें महसूस करती हैं.’ इस दौरान खेसारी को बेटे के समान बताने के बाद उनके चेहरे पर इसका ग्लो शानदार देखने के लिए मिला. ये कमाल का था. खेसारी के स्वभाव के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि ‘वो काफी चंचल हैं. सेट पर तो अक्सर ही उतना हंसी मजाक होता है. वो छोटे बड़े सभी स्टार और कलाकारों को सपोर्ट करते हैं.’
वहीं, भोजपुरी फिल्म ‘फरिश्ता’ के सीन के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘फिल्म में कोई एक सीन नहीं था बल्कि कई सीन थे जब वो अपने किरदार में इस तरह से डूब गई थीं और रोने पर मजबूर हो गई थीं. फिल्म का हर सीन रुला देगा.’ इसके साथ ही खेसारी के साउथ में एंट्री को लेकर भी कहती हैं कि वो साउथ फिल्में कर सकते हैं और तो और साउथ भाषा को भी बोल सकते हैं. उन्हें करना चाहिए.
बहरहला, भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘फरिश्ता’ होली के मौके पर रिलीज हुई और इसके निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं. फिल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘फरिश्ता’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड ब्रेक किए हैं और कई नए रिकार्ड बना दिए हैं. ‘फरिश्ता’ लगातार बिहार, यूपी और मुंबई के सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की ओपनिंग भी बम्पर रही है. इसमें खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के साथ-साथ पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, रिंकू भारती और खुशबू यादव मुख्य भूमिका में हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav
पहले प्रकाशित : 15 मार्च, 2023, 06:15 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link