
[ad_1]
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल के हत्याकांड (Kanhaiya lal udaipur)से इस घटना से हिंदू समुदाय के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है. एक दर्जी की हत्या की खबर और उसके सिर काटे जाने का वीडियो तुरंत वायरल हुआ. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के बाद इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद रोधी और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) व हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. निर्दोष व्यक्ति के हत्यारों के खिलाफ देशभर में आवाजें उठ रही हैं. हर कोई कन्हैया लाल के समर्थन में बोल रहा है तो वहीं एक समुदाय के लोग इसके लिए नुपुर शर्मा को दोषी ठहरा रहा हैं. इस घटना को लेकर भोजपुरी स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है और दर्जी के परिवार के लिए न्याय की मांग की है. यहां देखिए भोजपुरी सेलेब्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उदयपुर और कन्हैया लाल का सिर कलम करने के बारे में क्या लिखा.
रवि किशन ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड पर लिखा, ‘इतनी नफरत इनके दिल में भरता कौन है? आज राजस्थान में एक युवक को दिनदहाड़े कट्टर मानसिकता से ग्रसित लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई. बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.’
आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर बीजेपी का कमल खिलाने वाले दिनेश लाल निरहुआ ने लिखा, ‘राजस्थान की धरती का इतिहास शौर्य और पराक्रम की रही है. एक गरीब दर्जी कन्हैया लाल जी की हत्या दशकों से विपक्ष की छद्म सेक्युलरिज्म व उनकी सरकारों में बढ़ते मनोबल का दूषित परिणाम है. उदयपुर में वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले तालिबानी मानसिकता के दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’
आम्रपाली दुबे ने लिखा, ‘#kanhaiyalal की आत्मा को शांति पहुंचे.. असहिष्णु हत्यारों के साथ सहनशीलता ना दिखाई जाए…’
रितेश पांडे इस मामले पर शायद शब्द नहीं..उन्होंने लिखा… ‘नि:शब्द… #कन्हैयालाल #उदयपुर’
मृतक के बेटे ने दर्ज कराई शिकायत में कही ये बातें
पुलिस को लिखाई शिकायत में मृतक कन्हैया लाल के 20 वर्षीय बेटे ने कहा है, ‘इन दो हत्यारों ने देश के लोगों और जनता के एक बड़े हिस्से में आतंक और दहशत फैलाने के लिए एक गिरोह के रूप में काम किया है. अपराध की योजना बनाकर मेरे पिता को मार डाला और वे कई दिनों से धमकी दे रहे थे.’
कन्हैया लाल केस में बड़ा खुलासा
मालूम हो कि कन्हैया लाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि दर्जी की हत्या में इस्तेमाल हुआ खंजर उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया था. रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर की एसके इंजीनियरिंग नाम की फैक्ट्री में इन हथियारों को धार दी गयी थी और दोषियों की एक तस्वीर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई थी जिसमें पाकिस्तान के कुछ नंबर लिंक थे. इसके बाद ये साफ जाहिर हो जाता है कि इन हत्यारों के कनेक्शन पाकिस्तान से हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Dinesh lal nirahua, Ravi Kishan, उदयपुर समाचार
प्रथम प्रकाशित : जुलाई 03, 2022, 6:14 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link