Home भोजपुरी अभिनेता-सांसद मनोज तिवारी और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं रिश्‍तेदार, पहली पत्‍नी रानी तिवारी की तरफ से हैं संबंधी

अभिनेता-सांसद मनोज तिवारी और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं रिश्‍तेदार, पहली पत्‍नी रानी तिवारी की तरफ से हैं संबंधी

0
अभिनेता-सांसद मनोज तिवारी और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं रिश्‍तेदार, पहली पत्‍नी रानी तिवारी की तरफ से हैं संबंधी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के घर आज तीसरी बेटी ने जन्‍म लिया. भोजपुरी अभिनेता, गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर पत्‍नी सुरभि तिवारी का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘लक्ष्‍मी के बाद मेरे घर में आज सरस्‍वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.’ आइए इस मौके पर जानते हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन है और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से उनकी क्‍या रिश्‍तेदारी है?

भाजपा सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता (Bhojpuri Actor-Singer Manoj Tiwari Becomes Father Third time) बने हैं. उनकी पहली पत्‍नी रानी तिवारी से एक बेटी जिया है. मनोज तिवारी और रानी तिवारी साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. फिर शादी के 13 साल बाद रियलिटी शो बिग बॉस के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई. रियलिटी शो के दौरान मनोज तिवारी और टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी के अफेयर की अफवाह उड़ी. इससे नाराज होकर रानी तिवारी तलाक पर अड़ गईं. बताया जाता है कि मनोज तिवारी ने इस रिश्‍ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पत्‍नी की जिद के सामने हार माननी पड़ी और 2012 में दोनों का तलाक हो गया. रानी तिवारी बेटी जिया के साथ मुंबई में रहती हैं.

ये भी पढ़ें – मनोज तिवारी के घर फिर गूंजी किलकारी, 51 साल की उम्र में तीसरी बार बने पिता, पत्नी संग शेयर की पहली फोटो

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बड़ी बेटी के कहने पर की दूसरी शादी
रानी तिवारी से तलाक के बाद मनोज तिवारी काफी परेशान रहने लगे थे. इस पर उनकी और रानी तिवारी की बेटी (Manoj Tiwari Daughters) जिया ने दूसरी शादी करने को कहा. बेटी के काफी कहने पर मनोज तिवारी ने कोरोना काल के बीच साल 2020 में सुरभि तिवारी से दूसरी शादी कर ली. सुरभि तिवारी से उनको एक बेटी सान्विका है. अब सुरभि से सांसद मनोज तिवारी को एक और बेटी हुई है. मनोज तिवारी की ये तीसरी बेटी है.

BJP MP Manoj Tiwari, Mahendra Singh Dhoni, Mahi, Cricket, Bhojpuri film industry, BJP MP, Bihar BJP, PM Narendra Modi, Rani Tiwari wife of Manoj Tiwari, Manoj Tiwari First wife Rani Tiwari, Cricket Team India Captain MS Dhoni, MS Dhoni, Chennai Super King Captain MS Dhoni, MS DHONI Mahi, Surbhi Tiwari, Manoj Tiwari second wife Surabhi Tiwari, Rani Tiwari Singer, Bhojpuri Singer, Bhojpuri Film Industry, Politician Manoj Tiwari, Delhi BJP President Manoj Tiwari, Delhi MP Manoj Tiwari, Arvind Kejriwal, 3rd Daughter of Manoj Tiwari, Who is first daughter of Manoj Tiwari, MS Dhoni and Manoj Tiwari are relatives, Rani tiwari was sister of MS Dhoni, MS Dhoni Manager, महेंद्र सिंह धोनी की मुंहबोली बहन सांसद मनोज तिवारी की पहली पत्‍नी हैं, मनोज तिवारी की पहली पत्‍नी कौन हैं, मनोज तिवारी की पहली बेटी कौन है, महेंद्र सिंह धोनी, सांसद मनोज तिवारी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान एमएस धोनी और सांसद मनोज तिवारी में क्‍या संबंध है, मनोज तिवारी की पहली शादी कब हुई, मनोज तिवारी की दूसरी शादी कब हुई, मनोज तिवारी की पहली पत्‍नी का नाम क्‍या है, मनोज तिवारी की दूसरी पत्‍नी का नाम क्‍या है, मनोज तिवारी और श्‍वेता तिवारी के बीच क्‍या संबंध हैं, टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी, मनोज तिवारी और श्‍वेता तिवारी का अफेयर कब शुरू हुआ, बिग बॉस में मनोज तिवारी और श्‍वेता तिवारी का अफेयर, मनोज तिवारी का पहली पत्‍नी से तलाक क्‍यों हुआ, बेटी के कहने पर मनोज तिवारी ने शादी क्‍यों की, मनोज तिवारी की पढ़ाई कहां से हुई है, मनोज तिवारी ने बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से क्‍या पढ़ाई की, मनोज तिवारी कहां तक पढ़े हैं, मनोज तिवारी की पहली फिल्‍म कौन सी थी, मनोज तिवारी राजनीति में कब आए, मनोज तिवारी ने पहला चुनाव कहां से लड़ा, मनोज तिवारी ने बीजेपी कब ज्‍वाइन की, पीएम नरेंद्र मोदी से मनोज तिवारी के कैसे संबंध हैं

भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी की पहली पत्‍नी रानी तिवारी और एमएस धोनी रिश्‍तेदार हैं.

एमएस धोनी हैं मनेाज तिवारी के साले
अब जानते हैं कि मनोज तिवारी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच क्‍या रिश्‍तेदारी है. दरअसल, मनोज तिवारी जब 1999 के आसपास फेमस हो गए तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया. इसके बाद मनोज तिवारी ने 1999 में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की मुंहबोली बहन प्रतिमा पांडे से शादी की. मनोज तिवारी से शादी के बाद प्रतिमा ने अपना नाम बदलकर रानी तिवारी कर लिया. इस लिहाज से एमएस धोनी मनोज तिवारी के साले हैं. रानी तिवारी डाइटीशियन होने के साथ-साथ रीति स्पोर्ट्स कंपनी भी चलाती हैं. ये कंपनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैनेज करती है. इससे पहले धोनी ने रानी तिवारी का म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया था.

तिवारी के परिवार में कौन-कौन हैं
भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1973 को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कबीर चौरा इलाके में हुआ था. उनके पिता का नाम चंद्र देव तिवारी और मां का नाम ललिता देवी है. उनके भाई का नाम पुष्कर तिवारी है. मनोज तिवारी का बिहार के कैमूर जिले में अपने पैतृक गांव अतरवालिया से भी ताल्लुक है. उनकी शुरुआती शिक्षा बनारस के श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज से हुई. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से की. बीएचयू से उन्होंने 1994 में एमपीएड (M.P.Ed) की डिग्री हासिल की.

35 लाख डॉलर है उनकी संपत्ति
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की साल 2021 में कुल संपत्ति करीब 35 लाख डॉलर है. उनकी कमाई का जरिया एक्टिंग, मॉडलिंग और कई अन्य स्रोतों के रूप में है. फिल्म इंडस्‍ट्री में सबसे अमीर लोगों में से एक होने के अलावा वह चैरिटी और सामाजिक कामों के मामले में भी काफी ऊपर आते हैं. उनके बिहार और नई दिल्ली में एक-एक लग्‍जरी घर है. इसके अलावा देश के कई शहरों में उनकी अचल संपत्तियां हैं. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. उनके पास ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हैं.

टैग: Bhojpuri actor, Bhojpuri Film Industry, बिहार के समाचार, भाजपा सांसद, बॉलीवुड नेवस, दिल्ली समाचार, भारतीय क्रिकेट समाचार, हाथ तिवारी, Manoj Tiwari BJP, म स धोनी, एमएस धोनी न्यूज, उत्तर प्रदेश समाचार हिंदी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here