[ad_1]
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपनी गायिकी के दम पर लाखों धड़कनों पर राज करते हैं. उनके काफी चहेते हैं. पिछले दिनों खेसारी और पवन सिंह (Khesari lal yadav-Pawan Singh Controversy) का विवाद काफी चर्चा में रहा था. दोनों स्टार्स के फैंस आपने सामने आ गए थे. ऐसे में अब एक बार फिर से एक्टर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने पवन सिंह (Pawan Singh) के एक फैन का वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरी है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शख्स पर खेसारी ने पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है और बिहार सरकार के साथ-साथ पुलिस को भी उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने ट्विटर पर पवन सिंह के जिस फैन का वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पावरस्टार को बार-बार लव यू बोल रहा है और कह रहा है कि वो झूठ बर्दाश्त नहीं करेगा, और जब पवन चुपचाप सीधे-साधे हैं तो खेसारी चाहे जब लाइव आ जाते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. ये सारे आरोप लगाते हुए शख्स खेसारी पर जमकर गुस्सा निकाल रहा है और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. साथ ही उसे वीडियो में ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हम विरोध करते हैं सताने वाले को, अश्लील कलाकार को, चोर और प्रताड़ित करने वाले को. रोज लाइव आकर ड्रामा कर रहा है. बेटी तेरी जवान हो गई है और वो देखती होगी तो क्या कहती होगी.’ वो ये सब बातें कहकर खेसारी को जमकर गालियां दे रहा है. इतना ही नहीं शख्स खुद को तुर्रम खां बता रहा है. वो एक्टर को औकात में भी रहने की बात कर रहा है और कह रहा है कि ‘कहीं फिर से ना लिट्टी चोखा बेचना पड़ जाए.’
आपको बता दें कि ये शख्स लाइव इसलिए आया था क्योंकि एक दिन पहले ही नेपाल की टैटू गर्ल और खेसारी की फैन सौम्या पोखरेल (Soumya Pokhrel) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पवन सिंह का जानने से इनकार कर देती हैं. वो कहती हैं कि किसी पवन सिंह को नहीं जाती हैं, जिसके बाद ये शख्स लाइव आया था. सौम्या के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और उन्हें भला बुरा भी कहा था.
सौम्या को लेकर खेसारी आए थे लाइव
सौम्या के वीडियो के वायरल होने और उन्हें ट्रोल होने के बाद खेसारी लाल यादव भी लाइव आए थे. वो एक दिन पहले लाइव आए थे. उसे लेकर एक्टर ने कहा था कि ‘एक विवाद बहुत ज्यादा चल रहा है. नेपाल की जो लड़की है. उसने बोल दिया कि मैं नहीं जानती तो हां ठीक है ना यार. यहां तो मेरे साथ काम करने वाले लोग कह देते हैं कि कौन हैं खेसारी तो मैं रिएक्ट नहीं करता और मेरे फैन भी रिएक्ट नहीं करते हैं. मेरे साथ इतनी फिल्में करने वाली बोल देती है कि मैं नहीं जानती तो भोजपुरी के किसी एक इंसान की प्रतिक्रिया नहीं आती है. उस समय आप लोगों की विचारधारा कहां जाती है. जिसके फैन हो ना उसके साथ रहने वाले लोग मुझे नहीं जानते हैं. वो आए दिन लाइव आते हैं और कहते हैं कौन खेसारी लाल यादव. जब कोई मेरे परिवार को गाली दे देता है तो भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर फैन तक कोई रिएक्ट नहीं करता है और कोई वीडियो नहीं बनाता है.’
एक्टर ने पत्रकारों पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही एक्टर ने पत्रकारों को लेकर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि ‘अगर पत्रकार बने हैं आप तो पत्रकार समाज का दूसरा आईना होता है. समझे, जो सच्चाई को दिखाता है. आप सच्चाई को दोनों तरफ से दिखाओ. आप ज्ञानी हो तो ज्ञानी एक तरफा बात नहीं करता है, वो ज्ञान पूरी दुनिया के लिए होता है. उस समय आपका ज्ञान कहां चला जाता है. आप अगर ज्ञानी हैं तो दोनों तरफ से बात कीजिए.’
सौम्या को लेकर खेसारी आगे कहते हैं कि ‘उस लड़की ने आपके स्टार के साथ काम तक नहीं किया है. नहीं जानती है नहीं जानती. क्या फर्क पड़ता है. वो नहीं जानती है तो क्या हो जाता है. क्या किसी का औहदा कम हो जाता है. किसी की जिंदगी किसी के ना जानने से नहीं है. आप काम कीजिए अच्छा काम कीजिए. अच्छी छवि लोगों के बीच दीजिए. आप अपने संस्कार को दिखाइए. आपको पूरी दुनिया जानेगी. प्यार देगी. लग रहा है कि पहाड़ टूट गया है, जो उस बच्ची पर. अरे वो भी तो किसी की बेटी है यार. खैर, सम्मान कहां से करोगे, ‘संगत से गुण होत है कि संगत से गुण जात है’. वो किसी की बेटी है, बहू है, मां है, उसे आप उल्टा सीधा बोल रहे हो. गाली गलौच कर रहे हो. आपके घर में भी तो मां-बहन है. उसे अलग नाम दे रहे हो तो क्या तुम्हारे घर में मां-बहन बेटी नहीं है. तुम्हारे घरवालों के बारे में अगर कोई गलत बोलेगा तो आपको बुरा लगेगा वैसे ही उसे भी बुरा लग रहा है.’ अपने लाइव वीडियो में एक्टर ने लोगों को जमकर लताड़ा.
गाली देने वाले शख्स को एक्टर ने दिया जवाब
इसके साथ ही आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने गाली देने वाले पवन सिंह के फैन को भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि ‘किसी के गाली देने से, भद्दी बातें बोलने से मेरा कद छोटा नहीं हो जाता है. अगर आपको लगता है कि आप खेसारी को गिरा सकते हैं और मार्केट से खत्म कर देंगे तो आप खेसारी से ज्यादा दौड़िए. खेसारी ज्यादा काम कीजिए तो शायद आप मेरा पीछा कर पाएंगे. लेकिन गाली दिलवाकर गाली देकर आपको लगता है कि मुझे पीछे करेंगे तो ये सपना भूल जाइए. फिर चाहे जो भी हो. अगर आपको लगता है कि मैं गलत किया हूं तो मेरे बारे में बोलिए. लेकिन किसी के घर परिवार के लिए ठीक नहीं है. आपके भी परिवार है. घर में मां-बहन-बेटियां हैं. मैं अपने फैन से यही कहना चाहूंगा कि आप लोग इन सब बातों पर ध्यान मत दीजिए, क्योंकि जो गलती करता है उसके लिए कानून है ना. कानून सजा देगा. अब तो बर्दाश्त मैं भी नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि बातें घर परिवार पर चली गई. चीजें कमाकर क्या करेंगे जब घर-परिवार का सम्मान ही नहीं कोई करेगा. कानून सबके लिए है. मेरे भी और सबके लिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, पवन सिंह
पहले प्रकाशित : मई 01, 2022, 15:28 IST
[ad_2]
Source link