[ad_1]
स्टोरी हाइलाइट्स
- खेसारी ने की बेटी के बारे में बात
- सुपरस्टार ने बयां किया अपना दर्द
- खेसारी ने लगाई मदद की गुहार
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच की लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों स्टार्स एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं और एक दूसरे को पब्लिक में काफी खरी-खरी सुना चुके हैं. लेकिन अब इस लड़ाई ने काफी भयावह मोड़ ले लिया है. बात खेसारी के परिवार तक पहुंच गई है.
असल में खेसारी लाल यादव को पवन सिंह के एक फैन ने खूब गालियां सुनाई है. खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले इस शख्स ने खेसारी को गालियों भरे मैसेज भेजे हैं. हद तो तब हो गई जब यह शख्स खेसारी की पत्नी और बेटी के लिए आपत्तिजनक बातें कहने लगा. खेसारी लाल यादव ने शख्स के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नितीश कुमार ने भी मदद की गुहार लगाई है.
आजतक.इन ने खेसारी लाल यादव से इस मामले के बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की. यहां खेसारी ने हमें बताया कि वह इस समय अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने दूसरों से गालियां सुनने के लिए शोहरत नहीं पाई थी. पढ़ें खेसारी लाल यादव ने क्या कहा.
विवाद के बीच रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का नया गाना, अर्शिया संग वायरल किलर केमिस्ट्री
बेटी से बात करने की हिम्मत नहीं हो रही है
बेटी के बारे में बात करते हुए खेसारी ने कहा, ‘मेरे अंदर का पिता बहुत डिस्टर्ब हो चुका है. एक पिता के लिए बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं है. वो पिता की कमजोरी और ताकत दोनों ही होती है. मैं उस वीडियो के बाद अपनी बेटी को कॉल तक नहीं कर पा रहा हूं. मैं डर चुका हूं. मेरी पत्नी अब मेरा कॉल तक नहीं उठा रही है. वो कहती है कि आपने इतने पैसे व नाम कमाए हैं वो किस काम का है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया साइट्स पर आपकी बेटी और पत्नी को कोई गाली देकर रेप की धमकी देता है और आप नामर्द की तरह तमाशा देखते हैं. अब ऐसे में अगर कानून मेरी मदद नहीं करेगा, तो मैं रोड पर ही उतरूंगा. मैं कोई आतंकवादी तो नहीं कि बंदूक उठाऊं और गाली देने लग जाऊं. मैं कानून को मानने वाला इंसान हूं और उम्मीद है कि मेरी इस बात को सुना जाएगा.’
मां-बहन की गाली सुनने के लिए शोहरत नहीं कमाई थी
खेसारी कहते हैं, ‘मैं काफी डर गया हूं. बताएं कि मेरा क्या गुनाह है कि मैं किसी बेटी का बाप हूं. मैं एक पारिवारिक इंसान हूं. मैं अपनी बेटी से इतना प्यार करता हूं कि अगर उसे थोड़ी सी भी चोट आ जाए, तो लगता है मुझे कुछ हो गया है. सरेआम कोई गाली देता है, तो आप सोच लें कि मुझ पर क्या बीत रही होगी. कई बार मुझे मलाल होता है, कि भले ही दो पैसे की रोटी कमाता लेकिन इज्जत की जिंदगी तो जीता. यहां मां-बहन की गाली सुनने के लिए तो इतना शोहरत नहीं कमाया है मैंने. आप अपने स्टार के साथ ऐसे बर्ताव करोगे, तो वो कैसे आपको एंटरटेन कर पाएगा. हालांकि पिछले पांच साल से चीजें खराब हुई हैं. ये कुछ बेनाम चेहरे अटेंशन पाने के लिए इस तरह की नीच हरकत करते हैं.
[ad_2]
Source link