[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. उनका और पवन सिंह (Pawan Singh) का विवाद काफी रहा है. इसी बीच एक शख्स द्वारा एक्टर को धमकी और गाली-गलौच भी की गई तो इस मामले को लेकर खेसारी ने बिहार सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी. इसी बीच अब उनका नया म्यूजिक वीडियो (Music video) रिलीज किया गया है, जिसके बोल ‘बुनिया’ (Buniya) है. इसमें वो एक्ट्रेस अप्सरा कश्यप (Apsara Kashyap) के साथ रोमांस का तड़का लगा रहे हैं. इससे पहले एक्टर का गाना ‘नथुनिया’ (Nathuniya) रिलीज किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) के साथ रोमांस किया था. उनके इस गाने को भी दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था.
भोजपुरी गाना ‘बुनिया’ (Buniya) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस अप्सरा कश्यप (Khesari lal yadav-Apsara Kashyap video Songs) के साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं. बड़े पिंजरे में बंद होकर दोनों कलाकार जबरदस्त रोमांस का तड़का लगा रहे हैं. इनके वीडियो को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस को वीडियो में थाई हाई स्लिट ब्लैक कलर के गाउन के साथ डीप नेक ब्लाउज में सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक्टर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें अप्सरा की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. उनकी ग्लमैरस और सिजलिंग अदाओं ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है. इसमें खेसारी और अप्सरा गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रहे हैं. अभिनेत्री की शादी हो गई है और वो ससुराल से आती है तो एक्स बॉयफ्रेंड होने के नाते उनसे वहां का हाल चाल पूछते हैं तो इस पर एक्ट्रेस पति को लेकर कहती हैं कि ‘भतार हलवाई लेखा बाटे’ (Bhatar Haluvai Lekha Bate).
वीडियो में अप्सरा और खेसारी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. गाने में दोनों ने ऐसा रोमांस (Apsara Kashyap Romantic video) का तड़का लगाया है कि इसे रिलीज होने के महज कुछ देर में साढ़े आठ लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुका है. अगर ये आंकड़ा इतनी ही तेजी से बढ़ता रहा तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इसे महज एक ही दिन में 2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर जाए. इस गाने के वीडियो को एक लाख से ज्यादा तो लाइक्स भी मिल गए हैं.
भोजपुरी गाना ‘बुनिया’ (Buniya) के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav-Shilpi Raj Songs) के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. दोनों ही ट्रेंडिंग स्टार हैं और इनकी आवाज में ये गाना काफी जंच रहा है. इनके अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग होने के नाते वीडियो को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी का है. म्यूजिक डायरेक्टर भी वही हैं. वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है. कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्या हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, खेसारी लाल यादव नया गाना
पहले प्रकाशित : मई 04, 2022, 12:42 IST
[ad_2]
Source link