Home भोजपुरी Khesari Lal के बाद Ankush Raja संग पर्दे पर रोमांस करेंगी Kajal, रिलीज हुआ ‘तू मेरी मोहब्बत है’ फर्स्ट लुक

Khesari Lal के बाद Ankush Raja संग पर्दे पर रोमांस करेंगी Kajal, रिलीज हुआ ‘तू मेरी मोहब्बत है’ फर्स्ट लुक

0
Khesari Lal के बाद Ankush Raja संग पर्दे पर रोमांस करेंगी Kajal, रिलीज हुआ ‘तू मेरी मोहब्बत है’ फर्स्ट लुक

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के युवा फिल्म स्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की लाजवाब भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ का फर्स्ट लुक लांच किया गया है. जोकि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. फिल्म निर्देशक से निर्माता बने सूरज शाह द्वारा निर्मित व निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अंकुश राजा और काजल राघवानी एक साथ बतौर हीरो-हीरोइन धमाल मचाने वाले हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी शूटिंग के समय से ही सुर्खियों में रही है. खूब मस्ती, धमाल मचाने वाली सम्पूर्ण पारिवारिक इस भोजपुरी फ़िल्म के फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है. यह हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं.

परिवार के साथ देखी जा सकती है ‘तू मेरी मोहब्बत है’

फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में अंकुश राजा और काजल राघवानी रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. इससे ये जाहिर हो रहा है कि ये साफ-सुथरी फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. बता दें कि ‘तू मेरी मोहब्बत है’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्रों में की गई है. इस फ़िल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर काफी खर्च के साथ की गई है, जोकि पर्दे पर नजर आएगा. फिल्म के सब्जेक्ट के हिसाब से ड्रेस, लोकेशन, प्रापर्टी पर काफी ध्यान दिया गया है.ankush kaja

इनके सहयोग से बनी है ‘तू मेरी मोहब्बत है’

सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ के निर्माता व निर्देशक सूरज शाह हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल शाह, कुंवर कश्यप हैं. एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं. डीओपी हितेश बेलदार, लेखक मनोज के कुशवाहा, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार बोस रामपुरी, रजनी रंगीला, अजय बच्चन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर श्रवण कुमार हैं. फिल्म के स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडेय, देव सिंह, आनन्द मोहन, ज़फर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव, जुबैर शाह, मिलन मन्जोषी, कुँवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैन चौबे आदि हैं.

‘तू मेरी मोहब्बत है’ के निर्देशक ने ही बनाई थी खेसारी- काजल की ‘दीवानापन’

गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म ‘दीवानापन’ बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आये हैं. जबकि वे इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं. निर्माता-निर्देशक सूरज शाह फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी. वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

Tags: Ankush Raja, Bhojpuri, Kesari Lal Yadav- kajal raghwani, Khesari Lal Movies

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here