[ad_1]
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) आज सिनेमा जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन दिनों इंडस्ट्री में सभी सेलेब्स और सिंगर्स होली म्यूजिक वीडियोज (Arvind Akela kallu Holi Song) से धूम मचा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में एक्टर का भी गाना शिल्पी राघावानी (Shilpi Raghwani) के साथ शामिल हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू होली खेलते-खेलते को-एक्ट्रेस के साथ जमकर रोमांस करने लगते हैं. इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो के बोल ‘हई ऑटो के ड्राईवर’ (Hayi Auto Ke Driver) है.
भोजपुरी गाना ‘हई ऑटो के ड्राईवर’ (Bhojpuri gaana Hayi Auto Ke Driver) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पहले तो एक्टर ऑटो चलाकर आते हैं और ग्लैमरस दिख रही शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani glamorous) को देख वो वहीं थम जाते हैं और उनसे उन्हें रंग लगाने के लिए कहते हैं. इस दौरान दोनों जमकर नाचते हैं और इनके बीच में कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. जबरदस्त डांस मूव्स से लेकर दोनों कलाकार शानदार रोमांस का तड़का लगाते हैं. वीडियो में शिल्पी राघवानी होली के रंगों के बीच अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाती हैं और दर्शकों को इस वीडियो सॉन्ग को देखने के लिए मजबूर कर रही हैं. इसमें उनसे तो नजर हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है.
आपको बाते दें अरविंद अकेला कल्लू और टिक टॉक स्टार शिल्पी राघवानी (Arvind Akela kallu-Shilpi Raghwani Song) की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है, जिसकी वजह से इस म्यूजिक वीडियो को महज कुछ ही देर में खबर लिखे जाने तक डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे साढ़े सात हजार के करीब तो लाइक्स मिले हैं.
अगर भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘हई ऑटो के ड्राईवर’ (Hayi Auto Ke Driver) के वीडियो के मेकिंग की बात की जाए तो अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है और उनका साथ अंजलि भारती ने दिया है. दोनों की दमदार अवाज ने गाने में जान ही फूंक दी है. वहीं, शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) ने गाने में तो ग्लैमर का तड़का लगाकर धमाल ही मचा दिया है, जिसके फैंस और दर्शक कायल हो गए हैं. इस गाने के लिरिक्स विक्की विशाल ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है.
‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ गाकर विवादों में फंसे कल्लू
गौरतलब है कि अरविंद ने एक स्टेज शो के दौरान ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ (yadav ji ke beti Sapanwa Mein Aati hai Controversy) गाया था, जिसके बाद वो विवादों में आ गए. सरस्वती पूजा के मौके पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. हालांकि, बाद में कल्लू भी लाइव आए और उन्होंने इस गाने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, ‘यादव समाज को इस गाने से ठेस पहुंची है, जिसके लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. लेकिन मैंने इस गाने को ठेस पहुंचाने की वजह से नहीं गाया था और ना ही किसी वर्ग विशेष को टारगेट किया था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind Akela Kallu, Arvind Akela Kallu Bhojpuri, Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Bhojpuri News
[ad_2]
Source link