Home भोजपुरी साउथ एक्टर Vijay Babu के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, पुलिस को शक, देश के बाहर हैं अभिनेता

साउथ एक्टर Vijay Babu के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, पुलिस को शक, देश के बाहर हैं अभिनेता

0
साउथ एक्टर Vijay Babu के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, पुलिस को शक, देश के बाहर हैं अभिनेता

[ad_1]

मलयालम एक्टर (South Actor) और प्रोड्यूसर विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ 22 अप्रैल को एक महिला ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज (Vijay Babu Assault case) कराया था, जिसके बाद बीते दिन ही एक्टर फेसबुक पर लाइव आए थे और केस को लेकर अपनी सफाई देते हुए खुद को ही पीड़ित बताया था. ऐसे में अब इसी मामले में एक्टर के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Vijay Babu lookout Notice) जारी किया गया है. पुलिस की शक है कि वो देश के बाहर हैं. ये नोटिस महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले के साथ ही फेसबुक लाइव पर महिला की पहचान बताने के अवज में जारी किया गया है.

प्रोड्यूसर और एक्टर विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ ये मामला केरल के एर्नाकुलम में दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर तभी से फरार हैं. हालांकि, इसी बीच एक्टर को 26 अप्रैल को रात में फेसबुक पर लाइव सेशन में देखा गया था. उन्होंने इस दौरान खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि ‘वो खुद ही पीड़ित हैं.’ अब खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस को शक है कि एक्टर देश के बाहर हैं. कुछ रिपोर्ट्स में भी अब ये कहा जा रहा है कि केरल के बाहर भी उनकी तलाशी शुरू हो चुकी है. विजय बाबू प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे फिल्म हाउस के फाउंडर हैं. उन्होंने पीड़िता की पहचान का खुलासा किया, जो कि एक अपराध है. इस मामले को लेकर भी एक केस दर्ज किया गया है.

विजय बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्मों में दिखाई देने वाली महिला ने 22 अप्रैल को पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उस शारीरिक हमले और यौन शोषण के बारे में विस्तार से बताया था, जिसे उसने पहले निर्माता-अभिनेता के हाथों कथित रूप से करीब डेढ़ महीने तक झेला था. एक्ट्रेस ने अपनी फेसबुक पोस्ट में विजय पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक समस्याओं में मदद करने की आड़ में उसका यौन शोषण किया था. एक्ट्रेस का ये भी आरोप है कि विजय बाबू ने उसके साथ यौन शोषण और शारीरिक हमले के अलावा कथित तौर पर शराब और एक ‘हैप्पी पिल’ दवा को लेने के लिए मजबूर भी किया है.

यह भी पढ़ें- Metoo: साउथ एक्टर Vijay Babu के खिलाफ दर्ज हुआ यौन शोषण का मामला तो खुद को ही बताया पीड़ित

लाइव आकर क्या बोले विजय बाबू?

वहीं, विजय बाबू ने फेसबुक पर लाइव (Vijay Babu facebook live) आकर अपनी सफाई दी. इस लाइव सेशन में उन्होंने पीड़िता का नाम भी लिया था. प्रोड्यूसर ने इस दौरान कहा था कि ‘उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि वो खुद पीड़ित हैं.’ एक्टर ने देश के कानून पर भी गुस्सा निकाला था कि ‘इस देश का कथित कानून उसे बचा रहा है, वो आराम से है और वो परेशान हो रहे हैं.’ इतना ही नहीं विजय ने मानहानि का केस करने की बात भी की थी और कहा था कि सबूत के तौर पर उनके पास 40 से भी ज्यादा स्क्रीनशॉट्स हैं.

टैग: दक्षिण भारतीय अभिनेता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here