[ad_1]
भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महावर’ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में इस मूवी से एक के बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं. अब इस जोड़ी का नया गाना (Bhojpuri gaana) ‘हरदिया के लगाई’ (Haradiya Ke Lagayi) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. गाने के वीडियो में शादी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है. दर्शकों की ओर से इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी गाना ‘हरदिया के लगाई’ (Bhojpuri gaana Haradiya Ke Lagayi) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि शादी का माहौल है और हल्दी की रस्म है. इसमें लड़की की शादी होती है, जिसमें हल्दी की रस्म को अदा किया जाता है और गाना गाकर महिलाएं इसे इन्जॉय करती हैं. इसमें रितेश पांडे और संजय पांडे (Ritesh Pandey-Sanjay Pandey) भी नजर आ रहे हैं. गाने में चांदनी सिंह ने अपने लाजवाब परफॉर्मस से सभी को हक्का बक्का कर रही हैं. शादी बियाह के मौसम वाले इस सॉन्ग में रितेश पांडे और संजय पांडेय लुक-छिप कर लड़कियों का नाच- गायन देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, चांदनी अपनी सखी सहेलियों से कह रही है कि ‘हरदिया के लगाई घर में नाहिखे माई.’
गाने में कई बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया हैं, जिससे गाने की सुंदरता में चार चांद लग गए. इस गाने को गाया है प्रियंका सिंह. इस गीत को लिखा है यादव राज ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने.
यह भी पढ़ें- B’day Spl: कभी भैंस का दूध और लिट्टी बेचकर गुजारा करते थे Khesari lal, आज हैं करोड़ों के मालिक
भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ (Bhojpuri Film Mahavar Song) के निर्माता दीपक शाह हैं और इस मूवी का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया जा रहा है. लेखक कृष्णा झा और तौहीद हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, यादव राज, अजीत मंडल, आशुतोष तिवारी, प्रकाश बारूद हैं. डीओपी सत्य प्रकाश हैं. म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. अगर इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह और ऋचा दीक्षित दिखाई देने वाली हैं. इनके अलावा संजय पांडेय, महेश आचार्य, गौरी शंकर और कल्याणी झा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- बवाल है भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh का पहला हिंदी सॉन्ग ‘मेरा रोमांटिक कलर’, हॉटनेस का लगाया तड़का, देखिए
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, रितेश पांडे
[ad_2]
Source link