[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पिछले कुछ दिनों से अपने विवादों के लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके इस विवाद की शुरुआत उनकी एक्ट्रेस सौम्या पोखरेल (Soumya Pokhrel) के पवन सिंह (Pawan Singh) को पहचानने से इनकार करने के बाद हुई थी. अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का एक वीडियो भी शामिल हो गया है, जो इसी बीच खूब शेयर किया जा रहा है और वो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस खेसारी को पहचानने से इनकार कर रही हैं.
दरअसल, खेसारी के विवादों (Khesari lal yadav Controversy) के बीच प्रियंका पंडित का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे यूट्यूब पर एक भोजपुरी चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे शेयर करने के साथ ही हैडलाइन दी गई है, ‘Pawan Singh के बाद अब Priyanka Pandit ने दिया Khesari Lal पर भड़कता रिएक्शन! नाम लेते ही बुरा हाल’. इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस प्रियंका पंडित खेसारी का नाम लेते ही अजीब सा रिएक्शन देती हैं और कहती हैं वो जानती ही नहीं हैं.
प्रियंका पंडित के वायरल वीडियो का सच
आपको बता दें कि खेसारी को प्रियंका का ना पहचानने वाला ये वीडियो एडिट किया गया है, जो केवल उनका खेसारी को लेकर दिए गया बयान पर जोर देता है. इसका पूरा वीडियो नहीं शेयर किया गया है. इसके साथ ही आपको एक और बात बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी पुराना है, जिसे अब शेयर किया जा रहा है. जब News18 Hindi की ओर से इस वीडियो की पड़ताल की गई तो इसका पूरा वीडियो यूट्यूब पर ही मिला, जो 2018 में शेयर किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस ने सुपरस्टार को पहचानने से इनकार किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=Saj5YBy-MY4
ऑरिजनल वीडियो में खेसारी को लेकर प्रियंका ने क्या कहा?
प्रियंका पंडित के ऑरिजनल वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस से प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और खेसारी लाल (Khesari lal yadav) के बीच हुए विवाद पर रिएक्शन पूछा जाता है तो वो अजीब सा ही रिएक्शन देती हैं. वो कहती हैं, ‘प्रदीप पांडे चिंटू तो ठीक है पर वो दूसरा नाम क्या था…’ इस पर जवाब आता है ‘खेसारी’. फिर प्रियंका कहती हैं कि ‘कौन… अच्छा… मैं नहीं जानती तो शायद मुझे पता नहीं है इस चीज के बारे में. मैं प्रदीप को जानती हूं वो बहुत अच्छे कलाकार हैं, जितने भी लड़के हैं, जो अभी आने वाले हैं. उनको अगर कुछ सीखना है तो मैं उन्हें अपनी राय दूंगी कि चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, यश मिश्रा, रितेश पांडे हैं. काफी सारे लोग हैं, जो इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं. अब आगे इन लोगों का ग्रोथ है तो इनसे सीखना चाहिए.’
इसके आगे प्रियंका पंडित खेसारी को लेकर कहती हैं कि ‘दूसरा जो नाम आपने लिया. मैं कंफ्यूज हूं उस नाम को लेकर’. उन्होंने ये बयान अपनी फिल्म ‘हम बदला लेंगे’ के दौरान दिया था. आपको बता दें कि प्रियंका पंडित खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav-Priyanka Pandit Controversy) के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसमें उनकी फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ और ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ में काम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Priyanka pandit
पहले प्रकाशित : मई 12, 2022, 11:28 IST
[ad_2]
Source link